खेल

Mentor Dwayne Bravo explains reason for KKR shameful performance Know why Kolkata is not able to win

Dwayne Bravo, KKR, Kolkata Knight Riders: पिछले सीजन बड़ी-बड़ी टीमों को हराकर खिताब जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2025 में काफी खराब प्रदर्शन कर रही है. टीम इस सीजन अब तक 5 मुकाबले हार चुकी है. यहां तक पंजाब के खिलाफ टीम 112 रनों का लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी थी. गुजरात के खिलाफ हार के बाद केकेआर के मेंटॉर ड्वेन ब्रावो ने बताया कि आखिर क्यों टीम हार रही है.

ब्रावो ने गुजरात के खिलाफ मैच के बाद मीडिया से बातचीत में कहा, “आईपीएल एक कड़ा टूर्नामेंट है. जब आप अच्छी शुरुआत नहीं करते हैं, तो आप जानते हैं कि बल्लेबाज ऐसे दौर में चले जाते हैं, जहां उनका आत्मविश्वास डिग जाता है. इस समय यही हो रहा है, इसलिए जैसा कि मैंने कहा, हमें बस उनका समर्थन करते रहना होगा. उम्मीद है कि वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे. हमारे बल्लेबाजों में अभी आत्मविश्वास की कमी है, जिसके कारण वह रन नहीं बना पा रहे हैं.”

ब्रावो ने एक लाइन में ही केकेआर के खराब प्रदर्शन का राज बता दिया. उन्होंने कहा, “अच्छी फॉर्म आत्मविश्वास लाती है, और ईमानदारी से कहें तो इस समय हमारे पास वह आत्मविश्वास नहीं है.” बता दें कि केकेआर इस सीजन में अब तक 8 मैच खेल चुके है. इस दौरान टीम को सिर्फ तीन जीत ही मिली हैं. प्लेऑफ की उम्मीदों को जीवित रखने के लिए केकेआर को आने वाले मैच जीतने होंगे, अभी टीम के 6 मैच बाकी हैं.

पिच को लेकर भी कई तरह की खबरें सामने आईं, “यहां तक कहा गया कि केकेआर को अपने घर पर मनमुताबिक पिच नहीं मिल रही है. हालांकि, ब्रावो ने पिच को जिम्मेदार नहीं ठहराया. उन्होंने कहा, विकेट में कुछ भी गड़बड़ नहीं है. मैं यहां विकेट के बारे में बात करने नहीं आया हूं. मुझे लगता है कि दोनों टीमें एक ही विकेट पर खेलती हैं. हमने अच्छी क्रिकेट नहीं खेली. उन्होंने हमसे बेहतर खेल दिखाया.”

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button