मनोरंजन

Kangana Ranaut upcoming movie Emergency release date confirm trailer cast and more details

Emergency Release Date: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘इमरजेंसी’ की कई रिलीज डेट बदली लेकिन अब इंतजार खत्म हो गया है. फिल्म को फाइनली रिलीज डेट मिल गई और कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा खुद ही कर दी है. कंगना रनौत भी इसकी डेट के लिए बहुत परेशान रहीं लेकिन अब फैंस और मेकर्स सभी का इंतजार खत्म हो गया है.

‘क्वीन’ फेम एक्ट्रेस कंगना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के जरिए बताया कि फिल्म को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिल गई है और अब मूवी ‘इमरजेंसी’ अगले साल 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की रिलीज डेट कंफर्म

कंगना रनौत ने एक्स हैंडल पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है. इसमें फिल्म के दूसरे कलाकार भी नजर आ रहे हैं. वहीं इसके साथ कंगना ने लिखा, ’17 जनवरी 2025-देश की सबसे शक्तिशाली महिला की महाकाव्य गाथा और वह क्षण जिसने भारत की नियति बदल दी. इस पर आधारित फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देंगी.’

बता दें कि फिल्म इमरजेंसी देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित है. फिल्म में इंदिरा गांधी सरकार में लगाए गए आपातकाल को दर्शाया गया है. फिल्म में कंगना रनौत पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी. खास बात ये है कि कंगना ने खुद फिल्म के निर्देशन की कमान भी संभाली है.

फिल्म इमरजेंसी में कंगना के अलावा अनुपम खेर जयप्रकाश नारायण, श्रेयस तलपड़े पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के भूमिका में दिखाई देंगे. इसके अलावा फिल्म इमरजेंसी में सतीश कौशिक, मिलिंद सोमन और महिला चौधरी भी दिखाई देंगे.

कंगना रनौत की पिछली फिल्में रहीं फ्लॉप

कंगना रनौत की पिछली रिलीज फिल्म तेजस थी जो 2023 में आई और फ्लॉप रही. इसके बाद कंगना इलेक्शन में व्यस्त हो गईं और हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद बन गईं. कंगना रनौत काफी समय से फिल्म इमरजेंसी की रिलीज के लिए संघर्ष कर रही थीं लेकिन अब उनकी मेहनत आधी रंग लाई है. आधी इसलिए क्योंकि जब फिल्म रिलीज होगी और सफल होगी तब पूरी मेहनत रंग लाएगी जिसके लिए फिलहाल आपको इंतजार करना होगा.

यह भी पढ़ें: संडे नाइट में तमन्ना भाटिया ने मचाया गर्ल गैंग के साथ धमाल, राशा थडानी ने क्यूटनेस से लूटी महफिल



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button