मनोरंजन

Chhaava Box Office Collection Day 22 vicky kaushal rashmika mandanna film becomes 2025 first movie to enter 500 cr club

Chhaava Box Office Collection Day 22: लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनी फिल्म छावा ने शानदार 3 हफ्ते पूरे कर लिए हैं और आज बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का जादुई आंकड़ा भी टच कर लिया है. विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की ये फिल्म शानदार कमाई करती जा रही है और फिर से अपने चौथे वीकेंड में बेहतरीन एंट्री करने के लिए बेताब है.

फिल्म का सिनेमाघरों में आज 22वां दिन हैं और फिल्म की कमाई से जुड़े आज के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है.

छावा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

छावा ने पहले हफ्ते 225.8 करोड़, दूसरे हफ्ते में 186.18 करोड़ रुपये कमाए. फिल्म ने तीसरे हफ्ते में 84.94 करोड़ रुपये की कमाई की और ऐसा करते ही इसने बाहुबली 2 (69.75 करोड़) और स्त्री 2 (72.83 करोड़) का तीसरे हफ्ते में कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया. ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक, तीन हफ्तों में फिल्म की कमाई 496.40 करोड़ रुपये रही.

फिल्म ने 22वें दिन यानी आज सैक्निल्क के मुताबिक, 2.29 करोड़ रुपये कमा लिए हैं और 3:30 बजे तक फिल्म की टोटल कमाई 498.69 करोड़ रुपये हो चुकी है.


छावा बन गई 500 करोड़ी

छावा अब उन फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है जिन्होंने 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इसके साथ ही फिल्म साल 2025 में ये आंकड़ा पार करने वाली पहली भारतीय फिल्म बन चुकी है. इसके पहले स्काई फोर्स, देवा, विदामुयार्ची और थंडेल जैसी बड़ी फिल्में भी ये नहीं कर पाईं.

इसके साथ ही फिल्म गदर 2 के ऑलटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के भी आसपास पहुंच चुकी है. सनी देओल की फिल्म ने 525.7 करोड़ रुपये कमाए थे. कल और परसों छावा की कमाई बढ़ेगी तो हो सकता है विक्की कौशल की फिल्म बहुत जल्द इसे पार भी कर जाए.

छावा के बारे में

छावा को करीब 130 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है. फिल्म में विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा और विनीत कुमार सिंह अहम भूमिकाओं में हैं. ये फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है, जिनका रोल विक्की कौशल ने बेहतरीन तरीके से निभाया है.

और पढ़ें: Sikandar नहीं होगी हिट, बल्कि Salman Khan की ये फिल्म बनेगी ब्लॉकबस्टर, 37 सालों का इतिहास चीख-चीखकर दे रहा गवाही!



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button