man stole 5 cromoney of his father dying on hospital bed in Britain now sent to jail read in detail

Britain News: ब्रिटेन में बाप-बेटे के रिश्ते को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. यहां अस्पताल में आखिरी सांसें गिन रहे पिता के 5 करोड़ रुपये बेटे चुरा लिए. उसे इलाज के लिए सिर्फ 50 रुपये छोड़े थे. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब पैसे की कमी की वजह से उसके पिता को अस्पताल से निकाला जा रहा था.
द मेट्रो की रिपोर्ट के अनुसार, एटलेबरो, नॉरफ़ॉक के 58 वर्षीय डेविड बिकेल को अपने बुजुर्ग पिता पीटर बिकेल से धोखाधड़ी के लिए चार साल जेल की सजा सुनाई गई है. 2015 में उसके पिता डिमेंशिया से पीड़ित थे, जब उसने वारदात को अंजाम दिया था.
पिता की पावर ऑफ अटॉर्नी लेकर की थी धोखाधड़ी
बिकेल ने अपने पिता की स्थायी पावर ऑफ अटॉर्नी प्राप्त की, जिससे उसे पीटर के वित्त का प्रबंधन करने की अनुमति मिली थी. न्यूज रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस का आरोप है कि बिकेल ने इसका दुरुपयोग किया और अनधिकृत तौर पर पीटर का घर बेच दिया. इसके एवज में उसे कुल 480,201 पाउंड (5,0680,110 रुपये) मिले थे जिस बारे में उसने पिता को बिल्कुल जानकारी नहीं दी. उस समय पिता अस्पताल में थे और इलाज का खर्च देना भी उसने बंद कर दिया, जिसकी वजह से अस्पताल में इलाज से मना कर दिया था. बाद में जब 2021 में उनका निधन हुआ तब उनके पास केवल 48 पेंस (50 रुपये) बचे थे.
रिश्तेदारों ने की पुलिस से शिकायत
बाद में मरने वाले शख्स के 16 रिश्तेदारों ने मिलकर पुलिस को इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जब पीटर बिकेल ज़िंदा थे तब उन्होंने कर्ज देकर उनके इलाज का खर्च उठाया था, जबकि उनकी संपत्ति काफी थी. तब पुलिस ने जब जांच पड़ताल शुरू की और बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ की तब पूरे वारदात के बारे में खुलासा हुआ. इसके बाद उसके खिलाफ आपराधिक साजिश और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई थी.
ये भी पढ़ें:Eid-ul-Fitr 2024 Moon Sighting: आज नहीं दिखाई दिया चांद, भारत में 11 अप्रैल को मनाई जाएगी ईद