Loveyapa Trailer Launch Aamir Khan Announce quit Smoking Junaid Khan Khushi Kapoor Film release on 7th February | बेटे जुनैद की फिल्म के हिट होने के लिए आमिर खान ने मांगी थी मन्नत, ‘लवयापा’ के ट्रेलर लॉन्च में बोले

Loveyapa Trailer: आमिर खान के बेटे जुनैद खान और खुशी कपूर की अपकमिंग कॉमेडी-ड्रामा लवयापा काफी चर्चा में हैं. शुक्रवार को,मेकर्स ने दंगल एक्टर की मौजूदगी में मुंबई में एक इवेंट में फिल्म के ट्रेलर को रिलीज किया. इवेंट के दौरान आमिर खान ने अनाउंस किया कि उन्होंने तंबाकू के प्रति अपने प्रेम के बावजूद आखिरकार धूम्रपान छोड़ दिया है.
‘लवयापा’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान आमिर खान ने छोड़ी स्मोकिंग
दरअसल लवयापा के ट्रेलर लॉन्च के दौरान मीडिया से बात करते हुए आमिर ने कहा, “स्मोकिंग एक ऐसी चीज है जो मुझे बहुत पसंद है, यह एक ऐसी चीज है जिसे मैं बहुत एंजॉय करता है. बहुत सालों से मैं सिगरेट पीता था, अब मैं पाइप पीता हूं. टोबैक्को एक ऐसी चीज़ है जिसको मैं एंजॉय करता हूं. ये हेल्थ के लिए अच्छा नहीं है, और किसी को भी ये नहीं करना चाहिए. पर मुझे अब ख़ुशी है कि मैंने ये बुरी आदत छोड़ दी. ये अच्छी आदत नहीं थी, और इसका जो कारण है, वो सच में खास है.”
आमिर खान ने धूम्रपान छोड़ने का फैसला क्यों किया?
सरफरोश एक्टर ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने बेटे जुनैद के लिए स्मोकिंग छोड़ने का फैसला किया है. जो फिल्मों में अपना करियर शुरू कर रहा है. उन्होंने कहा, “मैंने अपने दिल में एक मन्नत मांगी, ये चले नहीं चले, एक पिता के रूप में मैं अपनी तरफ से छोड़ रहा हूं, मैं बलिदान दूंगा. और मुझे उम्मीद है कि वह कई यूनिवर्सेस में जाएंगें और कुछ करेंगे.”
वहीं फैंस ने लंबे समय से चली आ रही इस आदत को छोड़ने के फैसले के लिए आमिर की सराहना की.
जानें ‘लवयापा’ कब रिलीज होगी?
लवयापा का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है. उन्होंने पहले लाल सिंह चड्ढा का निर्देशन किया था. फिल्म में आशुतोष राणा, ग्रुशा कपूर, तनविका पार्लिकर और कीकू शारदा ने भी अहम रोल प्ले किया है. यह फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ये 2022 की तमिल फिल्म लव टुडे का आधिकारिक हिंदी रीमेक है. जुनैद की बात करें तो उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत फिल्म महाराज से की थी जो ओटीटी दिग्गज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. फिल्म में जयदीप अहलावत और शालिनी पांडे भी मुख्य भूमिका में हैं।
ये भी पढ़ें:-अस्पताल में भर्ती तारक मेहता… फेम गुरुचरण सिंह पर करोड़ों का कर्जा, नहीं कर रहा कोई मदद, करीबी दोस्त ने किया खुलासा