मनोरंजन

Loveyapa actress Khushi Kapoor shares mirror selfie with mystery man goes viral | मिस्ट्री मैन की बाहों में दिखीं खुशी कपूर, यूजर्स ने पूछा

Khushi Kapoor Viral Pics: बॉलीवुड की दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी और जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर भी अब बॉलीवुड में कदम रख चुकी हैं. उनका डेब्यू फिल्म ‘द आर्चीज’ से हुआ था. वहीं अब वो जुनैद खान के साथ ‘लवयापा’ में नजर आएंगी. जिसका इन दिनों दोनों जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. इसी बीच खुशी ने आज यानि शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है. जिसमें वो मिस्ट्री मैन की बाहों में नजर आई. इसके देखकर अब यूजर्स तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं.  

मिस्ट्री मैन की बाहों में दिखीं खुशी

दरअसल खुशी कपूर इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. जहां वो अपनी लाइफ की हर अपडेट फैंस के साथ शेयर करती हैं. आज उन्होंने मिस्ट्री मैन के साथ एक फोटो शेयर की. इसके कैप्सन में खुशी ने लिखा कि, ‘वो ग्रिड तक पहुंच गया, जल्द ही आपके दिलों तक पहुंचेगा.’ ये एक ब्लैक एंड व्हाइट मिरर सेल्फी है. जिसमें खुशी मिस्ट्री मैन को बाहों में भरे हुए मिरर सेल्फी ले रही हैं.


 यूजर्स ने खुशी से किए ऐसे-ऐसे सवाल

वहीं खुशी की ये फोटो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. जिसपर यूजर्स भी कमेंट करके तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, ‘ये वेदांग रैना हैं या इब्राहिम अली खान’? दूसरे ने लिखा कि, ‘क्या खुशी की लाइफ में प्यार की एंट्री हो गई है?’ इसके अलावा एक ने ये लिखा कि, ‘अरे इसकी फिल्म आ रही है ना, इसलिए स्टंट है.’

मिस्ट्री मैन की बाहों में दिखीं खुशी कपूर, यूजर्स ने पूछा - इब्राहिम हैं या वेदांग?

वेदांग को डेट कर रही हैं खुशी कपूर ?

बता दें कि पिछले काफी वक्त से खुशी वेदांग रैना के साथ डेटिंग की खबरों को लेकर चर्चा में हैं. अक्सर दोनों साथ में वेकेशन मनाते और पार्टियां करते हुए भी नजर आते हैं. दोनों की फोटोज सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल होती हैं. हालांकि दोनों में से किसी ने इन खबरों पर खलकर बात नहीं की है.

कब रिलीज होगी ‘लवयापा’ ?

बता दें कि खुशी कपूर और जुनैद खान की अपकमिंग फिल्म ‘लवयापा’ फरवरी में 7 तारीख को रिलीज होगी. ये एक लव ड्रामा फिल्म है. जिसे अद्वैत चंदन ने निर्देशित किया है. फिल्म में इन दोनों के अलावा आशुतोष राणा, कीकू शारदा और कुंज आनंद जैसे स्टार्स भी अहम किरदार में हैं.

ये भी पढ़ें –

Raha Kapoor Pics: आलिया और बेटी संग वेकेशन पर निकले रणबीर कपूर, एयरपोर्ट पर फिर दिखा राहा का क्यूट अंदाज

 



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button