उत्तर प्रदेशभारत

मुलायम के छोटे भाई शिवपाल यादव ने बताया कारसेवकों पर क्यों चलवाई गई थी गोली? | sp leader shivpal yadav karsevak firing reason bjp attacks pran pratishtha stwss

मुलायम के छोटे भाई शिवपाल यादव ने बताया कारसेवकों पर क्यों चलवाई गई थी गोली?

शिवपाल यादव

एक तरफ प्राण प्रतिष्ठा समारोह राम भक्तों में उत्सुकता बढ़ा रहा है तो वहीं दूसरी और राजनेताओं के लिए यह सियासत की रोटी सेकने के तौर पर देखा जा रहा है. इसी बीच उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्य और सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव का कारसेवकों पर दिए गया बयान, उनको विवादों के घेरे में ला खड़ा कर दिया है. शिवपाल यादव ने कहा कि अयोध्या में कारसेवकों पर जो गोली चलाई गई थी उसे संविधान बचाने के लिए किया गया था.

वहीं, शिवपाल के इस बयान पर जवाब देते हुए बीजेपी ने सपा पर हमला बोला है. बीजेपी नेता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि सपा बजाय माफी मांगने के कारसेवकों के ज़ख्मों पर नमक रगड़ रही है. सपा मजहबी तुष्टिकरण के चलते राम भक्तों का अपमान कर रही है.

भुगतना पड़ेगा खामियाजा – BJP

ये भी पढ़ें

दो नवंबर, 1990 को अयोध्या में कारसेवकों पर हुई फायरिंग की घटना इसी के साथ फिर से बहस का मुद्दा बन गई है. शिवपाल यादव ने उस गोलीकांड को ये कहते हुए जायज ठहराया है कि वो संविधान बचाने के लिए जरूरी था. सरकार अदालत का आदेश मानने के लिए विवश थी. बीजेपी के नेताओं ने अदालत और संविधान को धोखा दिया था. वहीं, बीजेपी नेता राकेश त्रिपाठी ने कहा है कि सपा माफी मांगना तो दूर कारसेवकों के जख्मों पर नमक रगड़ रही है, उन्हें इसका इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

प्राण प्रतिष्ठा BJP का पॉलिटिकल इवेंट – शिवपाल

शिवपाल यादव ने केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि वह विपक्ष पर ED और CBI का सहारा लेकर डरा रही है और विपक्ष पर दबाव बनाया जा रहा है. शिवपाल ने कहा कि विपक्षी नेताओं को धमकाकर चुनाव जीतने की रणनीति पर बीजेपी चल रही है.

इसके अलावा शिवपाल यादव ने अयोध्या में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर भी सवाल खड़े किए. शिवपाल यादव का कहना है कि ये बीजेपी का पॉलिटिकल इवेंट है. जिस धार्मिक आयोजन में शंकराचार्यों और महंतों को रहना था उसमें बीजेपी के नेता दिख रहे हैं.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button