मनोरंजन

Deepika Padukone Remembered Her Struggle Days Said At Night I Used To Sleep In The Cab With My Suitcase | Deepika Padukone ने अपने स्ट्रगल के दिनों को किया याद, कहा

Deepika Padukone Struggle Days: दीपिका पादुकोण का नाम आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है. उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है और सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं एक्ट्रेस ने हॉलीवुड में भी अपना जलवा दिखाया है. एक्ट्रेस आज इंडस्ट्री की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस भी हैं. लेकिन दीपिका ने यहां तक सफर इतना आसान नहीं रहा है. उन्होंने भी फिल्मों में आने से पहले काफी स्ट्रगल किया है. इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने खुद किया है.

दीपिका ने अपने स्ट्रगल के दिनों किया याद 
दीपिका पादुकोण ने Vogue को दिए इंटरव्यू में अपने स्ट्रगल के दिनों के बारे में बात की है. एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे वे एक नए शहर में अकेले आईं थी और अपने बैग को लिए इधर-इधर भटकती रहती थीं. दीपिका ने बताया कि , वे उस समय देर रात तक काम करती थी और अपने सूटकेस को अपने साथ रख कैब में हर जगह जाती थी. कई बार तो वे कैब में ही सो जाती थी.


एक्ट्रेस ने कहा कि मेरी मां इस बात को लेकर काफी परेशान रहती थीं कि मैं बस सेफली घर पहुंच जाऊं. लेकिन आज मेैं जब उस सफर को देखती हूं, तो मुझे लगता है कि वो बुरा नहीं था. तुमने यह किया और अपने दम पर किया. 

पति रणवीर सिंह टाइम बिताना पसंद करती हैं दीपिका
इस इंटरव्यू में दीपिका ने अपने और रणवीर सिंह की मैरिज लाइफ को लेकर भी बात की. उन्होंने बताया कि वे अपने पति रणवीर संह क्वालिटी टाइम स्पेंड करने को बहुत जरूरी समझती हैं. हमेशा अपने काम से वक्त निकाल कर वे इसे एंजॉय करती हैं. कई बार वे ये महसूस करती हैं कि काम की वजह से उन्हें साथ में टाइम नहीं मिल पा रहा है. एक्ट्रेस ने कहा कि- हमे एक साथ समय बिताना बहुत अच्छा लगता है. साथ ही हमे अपने परिवार के साथ टाइम स्पेंड करना पसंद करते हैं. 

वर्क फ्रंट की बात करें तो, दीपिका पादुकोण जल्द ही फिल्म फाइटर में नजर आने वाली है. इस फिल्म में वे ऋतिक रोशन के अपोजिट दिखाई देंगी. फिल्म अगले साल 26 जनवरी के मौके पर रिलीज होगी. 

यह भी पढ़ें: नातियों ने Rajnikant के छूए पैर…तो बेटी ने लगाया महावर, ट्रेडिशनल अंदाज में सुपरस्टार ने परिवार संग मनाई दिवाली



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button