विश्व
Filipino Governor Roel Degamo Dies In Shot By Gunmen Firing Attack

Filipino Governor Roel Degamo Death: फिलीपींस के गवर्नर रोएल डेगामो की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बंदूकधारियों ने कई राउंड फायरिंग की, जिसमें गवर्नर की जान चली गई. बीएनओ न्यूज के मुताबिक बंदूकधारियों की ओर से की गई फायरिंग में गवर्नर रोएल डेगामो की मौत हो गई. पुलिस फायरिंग की घटना की जांच कर रही है. इस मामले में कई लोगों से पूछताछ की जा रही है.
BREAKING: Filipino Governor Roel Degamo dies after being shot by gunmen
— BNO News Live (@BNODesk) March 4, 2023