kl rahul remembers old memories m chinnaswamy stadium enjoying dosa coffee canteen ahead india vs new zealand 1st test bengaluru

KL Rahul Chinnaswamy Stadium Bengaluru Memories: केएल राहुल डोमेस्टिक क्रिकेट में कर्नाटक के लिए खेलते रहे हैं, जिसका होम ग्राउंड बेंगलुरु में स्थित एम चिन्नास्वामी स्टेडियम है. इसी मैदान पर 16 अक्टूबर से भारत-न्यूजीलैंड सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जाना है. टीम इंडिया में केएल राहुल भी शामिल हैं, जो करीब 6 साल बाद अपने होम ग्राउंड में कोई टेस्ट मैच खेलने उतर रहे होंगे. मुकाबला शुरू होने से पहले बीसीसीआई (BCCI) ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें राहुल ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में बिताई गई यादों के बारे में बताया.
राहुल ने बताया, “यहां वापस आना मेरे लिए हर बार एक खास लम्हा होता है. अपने होम ग्राउंड पर आना किसी भी प्लेयर के लिए एक खास पल होता है. खासतौर पर जहां आप पले-बड़े हों और बहुत सारा क्रिकेट खेला हो.” बता दें कि राहुल ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में अब तक 2 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनकी 3 पारियों में उन्होंने 65 के औसत से 195 रन बनाए हैं. उन्होंने अपने होम ग्राउंड पर खेली तीनों पारियों में अर्धशतक लगाया है, लेकिन अब तक सेंचुरी नहीं लगा पाए हैं.
डोसा, कॉफी और…
केएल राहुल ने इस वीडियो में बताया कि एज-ग्रुप के क्रिकेट से लेकर रणजी ट्रॉफी तक वो चिन्नास्वामी स्टेडियम में खूब आनंद से ब्रेकफास्ट किया करते थे. ब्रेकफास्ट में कैंटीन पर गरमा डोसा और कॉफी समेत कई स्वादिष्ट आहार मिला करते थे. भारत के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने बताया कि ब्रेकफास्ट करके वो ग्राउंड पर ट्रेनिंग करने आते और फिर दोबारा लंच के लिए कैंटीन की तरफ भागते थे.
Bengaluru 📍
A mix of nostalgia and fun 🏡
Presenting “Namma Maga” ~ KL Rahul 😎
WATCH 🎥🔽 – By @28anand | #TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank | @klrahul pic.twitter.com/GXs6bbc4Mt
— BCCI (@BCCI) October 15, 2024
उन्होंने कहा, “हम कैंटीन और ग्राउंड के पीछे मौजूद क्लबहाउस में बहुत सारा समय बिताते थे. मैं वहां पिछले एक साल या उससे भी ज्यादा समय से नहीं जा पाया हूं. मैं नहीं जानता कि वो जगह वैसी ही है या बदल चुकी है.” राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 68 रन की अर्धशतकीय पारी खेलकर अच्छी फॉर्म में होने के संकेत दिए थे. अब देखना दिलचस्प होगा कि वो न्यूजीलैंड के खिलाफ रनों की बारिश कर पाते हैं या नहीं.
यह भी पढ़ें:
IND vs NZ: स्कूल, कॉलेज सब रहेगा बंद! अब कैसे होगा भारत-न्यूजीलैंड मैच? बेंगलुरु में बारिश का कहर