मनोरंजन

LSD 2 Vs Do Aur Do Pyaar box office collection day 6 dibakar banerjee film vidya balan starrer india net collection

LSD 2 Vs Do Aur Do Pyaar: दिबाकर बनर्जी की फिल्म ‘एलएसडी 2’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई है. फिल्म 19 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और शुरुआत से ही बॉक्स ऑफिस पर बहुत स्ट्रगल करती दिखाई दे रही है. अब ‘एलएसडी 2’ को रिलीज हुए 6 दिन हो गए हैं और इन 6 दिनों में फिल्म अब तक एक करोड़ भी नहीं कमा पाई है.

सैकनिल्क की रिपोर्ट पर नजर डालें तो ‘एलएसडी 2’ ने पहले दिन 15 लाख रुपए का कलेक्शन किया था. दूसरे दिन फिल्म ने 10 लाख, तीसरे दिन 40 लाख और चौथे दिन महज 8 लाख रुपए का कारोबार किया था. पांचवें दिन भी फिल्म 8 लाख रुपए ही बटोर पाई थी और अब छठे दिन के शुरुआती आंकड़ों में फिल्म अब तक 2 लाख ही कमा सका है. ‘एलएसडी 2’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक महज 83 लाख रुपए का ही बिजनेस किया है.


बॉक्स ऑफिस पर पिटी ‘दो और दो प्यार’!
‘एलएसडी 2’ के साथ विद्या बालन स्टारर फिल्म ‘दो और दो प्यार’ भी बॉक्स ऑफिस पर टकराई थी. ये फिल्म भी फ्लॉप होती नजर आ रही है. ‘दो और दो प्यार’ ने 55 लाख रुपए से ओपनिंग ली थी. दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 85 लाख, तीसरे दिन 95 लाख और चौथे दिन 26 लाख रुपए रहा. पांचवें दिन ‘दो और दो प्यार’ ने सिर्फ 28 लाख का बिजनेस किया था और अब छठे दिन भी अब तक 18 लाख रुपए ही कमा सकी है.


दोनों फिल्मों का बुरा हाल
‘दो और दो प्यार’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक सिर्फ 3.07 करोड़ रुपए का कारोबार किया है. ऐसे में साफ है कि ‘दो और दो प्यार’ हो या ‘एलएसडी 2’ , दोनों ही फिल्में हफ्ते भर में ही पर्दे से उतरने की कगार पर है. दिबाकर बनर्जी की ‘एलएसडी 2’ की स्टारकास्ट की बात करें तो बोनिता राजपुरोहित, परितोष तिवारी, अभिनव सिंह, मौनी रॉय और स्वास्तिका मुखर्जी फिल्म का हिस्सा हैं.

ये भी पढ़ें: चप्पल पहने, हाथ में झोला लिए कहीं भी दिख जाता है ये स्टार, करोड़ों के मालिक पर दुनिया फिदा



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button