खेल

KKR Probable playing 11 ipl 2025 captain ajinkya rahane quinton de kock anrich nortje impact player mayank markande

KKR Playing 11 IPL 2025: आईपीएल 2025 का पहला मैच पिछले सीजन की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के खेलना है. 22 मार्च को केकेआर की भिड़ंत आरसीबी से होगी. यह मुकाबला केकेआर के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. इस सीजन केकेआर की कमान अजिंक्य रहाणे को सौंपी गई है. जानें इस मैच में कोलकाता की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है. 

इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में कुछ नए खिलाड़ी आए हैं. हालांकि, टीम पिछले सीजन के मुकाबले कमजोर नहीं दिख रही है. फिल साल्ट की जगह टीम में क्विंटन डिकॉक आए हैं. मिचेल स्टार्क की जगह एनरिक नॉर्टजे हैं. कुल मिलाकर टीम काफी सॉलिड दिख रही है. 

केकेआर के पहले मैच की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक पारी का आगाज करेंगे. डिकॉक के साथ कप्तान अंजिक्य रहाणे ओपन कर सकते हैं. तीन नंबर पर टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर खेल सकते हैं. इसके बाद चार नंबर पर युवा अंगकृष रघुवंशी को मौका मिलने की संभावना है. 

इस सीजन भी टीम का मिडिल ऑर्डर काफी सॉलिड दिख रहा है. रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह और आंद्रे रसेल, पांच, छह और सात नंबर पर विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मौजूद रहेंगे. पिछले सीजन भी यह तीनों इसी क्रम में खेले थे. बॉलिंग की बात करें तो सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती के रूप में दो मिस्ट्री स्पिनर मौजूद हैं. इसमें नरेन बल्ले से भी योगदान दे सकते हैं. 

तेज गेंदबाजी विभाग की बात करें तो एनरिक नॉर्टजे या स्पेंसर जॉनसन में से किसी एक को अंतिम ग्यारह में मौका मिल सकता है. इसके अलावा हर्षित राणा भी टीम में रहेंगे. आंद्रे रसेल भी इनका साथ देने के लिए मौजूद हैं. 

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, हर्षित राणा, एनरिक नॉर्टजे/स्पेंसर जॉनसन और वरुण चक्रवर्ती. 

इम्पैक्ट प्लेयर- मयंक मारकंडे

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button