मनोरंजन

kiara Advani flaunts golden toothbrush says tell me you are sindhi without telling netizens slams | कियारा आडवाणी ने फ्लॉन्ट किया गोल्डन टूथब्रश, नेटिजन्स बोले

Kiara Advani Flaunts Golden Toothbrush: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अक्सर अपने फैशन सेंस से लोगों को इंप्रेस कर लेती हैं. अब एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा किया है जिसकी वजह से उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल कियारा आडवाणी हाल ही में गोल्डन टूथपब्रश फ्लॉन्ट करती नजर आईं. इसे लेकर ही सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया है.

कियारा आडवाणी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी एक मिरर सेल्फी पोस्ट की है. व्हाइट टीशर्ट पहने एक्ट्रेस खुले बालों में नजर आ रही हैं. इस दौरान वे हाथ में गोल्डन ब्रश फ्लॉन्ट करती दिखीं. इसके साथ कैप्शन में कियारा ने लिखा- ‘आप बिना कहे बताएं कि आप सिंधी हैं.’

कियारा आडवाणी ने फ्लॉन्ट किया गोल्डन टूथब्रश, नेटिजन्स बोले- 'इतना शो ऑफ करोगी तो डूब जाओगी

यूजर्स ने किया एक्ट्रेस को ट्रोल
कियारा आडवाणी की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. कई लोगों को एक्ट्रेस का गोल्डन टूथपब्रश फ्लॉन्ट करना पसंद नहीं आया. एक यूजर ने लिखा- ‘क्या मतलब है? क्या वो ये साबित करना चाहती है कि सिंधी अमीर हैं? या कंजूस.’ दूसरे ने कमेंट किया- ‘इतना शो ऑफ करोगी तो डूब जाएगी एक दिन ये पक्का है.’ इसके अलावा उन्होंने लिखा- ‘मैं हर 3 महीने में अपना टूथब्रश बदलता हूं, लेकिन ये तो पूरी जिंदगी इसी ब्रश को इस्तेमाल करेंगी.’ वहीं एक यूजर ने लिखा- ‘मुझे लगता है कि इससे उनके दांत गोल्डन हो जाएंगे.’

कियारा आडवाणी ने फ्लॉन्ट किया गोल्डन टूथब्रश, नेटिजन्स बोले- 'इतना शो ऑफ करोगी तो डूब जाओगी
कियारा आडवाणी ने फ्लॉन्ट किया गोल्डन टूथब्रश, नेटिजन्स बोले- 'इतना शो ऑफ करोगी तो डूब जाओगी
कियारा आडवाणी ने फ्लॉन्ट किया गोल्डन टूथब्रश, नेटिजन्स बोले- 'इतना शो ऑफ करोगी तो डूब जाओगी

कियारा आडवाणी का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट पर कियारा आडवाणी आखिरी बार फिल्म सत्यप्रेम की कथा में नजर आई थीं. 2023 में रिलीज हुई इस फिल्म में कार्तिक आर्यन बतौर लीड एक्टर दिखे थे. अब कियारा राम चरण की अपकमिंग फिल्म गेम चेंजर में दिखाई देंगी. फिल्म का आखिरी शेट्यूल आज से शूट हो रहा है. फाइनल एडिट के बाद फिल्म 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

ये भी पढ़ें: यूएस कंसर्ट में आयुष्मान खुर्राना पर फैन ने की डॉलर की बारिश, एक्टर बोले- ‘प्लीज इन्हें दान कर दें’

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button