खेल

cooch behar trophy 2024 suman kumar takes all 10 wickets bihar vs rajasthan match hat trick

Suman Kumar 10 Wickets Cooch Behar Trophy: बिहार का समस्तीपुर शहर तब चर्चाओं में आया था जब IPL 2025 मेगा ऑक्शन में 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा था. अब इसी शहर से आने वाले सुमन कुमार ने एक ही पारी में सभी 10 विकेट लेकर ऐतिहासिक कारनामा कर दिखाया है. कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 टूर्नामेंट में राजस्थान के खिलाफ मैच में बिहार के लिए खेलते हुए कुमार ने 10 विकेट लिए हैं. उनका यह कारनामा इसलिए भी यादगार बना क्योंकि पारी के 36वें ओवर में उन्होंने हैट्रिक भी ली है.

पटना के मोईन उल हक स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच की पहली पारी में बिहार ने 467 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. बिहार के लिए दीपेश गुप्ता ने नाबाद 183 रन और पृथ्वी राज ने भी 128 रनों की पारी खेली थी. जवाब में राजस्थान को शुरुआत तो अच्छी मिली, लेकिन सुमन कुमार ने ऐसा कहर बरपाया कि उन्होंने राजस्थान टीम के सभी 10 विकेट चटका डाले. उन्होंने 33.5 ओवर गेंदबाजी की, जिनमें उन्होंने 53 रन देकर 10 विकेट लिए. भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले इंटरनेशल क्रिकेट में ऐसा कारनामा कर चुके हैं.

36वें ओवर में हैट्रिक

सुमन कुमार ने पारी के 36वें ओवर में हैट्रिक भी ली. उन्होंने मोहित भगतानी, अनस और फिर सचिन शर्मा को लगातार तीन गेंदों पर आउट किया. ये भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट के मौजूदा सीजन में दूसरा मौका है जब किसी गेंदबाज ने एक ही पारी में 10 विकेट लिए हों. उनसे पहले रणजी ट्रॉफी 2024-2025 में हरियाणा के लिए खेलते हुए अंशुल कंबोज ने केरल के खिलाफ भिड़ंत में सभी 10 विकेट लिए थे.

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने सुमन कुमार की तारीफ में कहा, “सुमन कुमार द्वारा एक ही पारी में 10 विकेट लेना बिहार क्रिकेट के लिए गौरव का विषय है. उनकी स्किल और क्रिकेट को लेकर प्रतिबद्धता बिहार में क्रिकेट के बढ़ते स्तर को दर्शाता है. यह दर्शाता है कि बिहार राज्य अब राष्ट्रीय स्तर पर बढ़िया खिलाड़ियों को तैयार कर रहा है.”

यह भी पढ़ें:

NZ पर इंग्लैंड की जीत के बाद कितनी बदली WTC प्वाइंट्स टेबल? जानें अब कौन-कौन है फाइनल में पहुंचने का दावेदार

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button