मनोरंजन

Kangana Ranaut claims rejected Rajkumar Hirani film Ranbir Kapoor request to work together

Kangana Ranaut Rejected Ranbir Kapoor: एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों फिल्म इमरजेंसी के प्रमोशन में बिजी हैं. इस फिल्म में वो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में हैं. कंगना लगातार इंटरव्यूज दे रही हैं और अपनी पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खुलकर बात कर रही हैं. हाल ही में कंगना ने बताया कि उन्होंने रणबीर कपूर की फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था.

कंगना ने किया दावा
बातचीत में होस्ट सिद्धार्थ कनन ने कंगना से पूछा कि क्या उनके लिए उन लोगों से बातचीत करना अजीब होता, जिनके साथ उन्होंने काम करने से मना किया हो. इस पर कंगना ने कहा कि उन्होंने कई बड़ी फिल्मों के ऑफर ठुकराएं हैं. लेकिन इससे उनकी प्रोफेशनल इक्वेशन पर असर नहीं पड़ा है.

घर गए थे रणबीर कपूर

कंगना ने कहा, ‘रणबीर खुद मेरे घर आए और कहा, ‘संजू में रोल कर लें प्लीज’. मैंने वो फिल्म नहीं की थी. लेकिन इसका मतलब ये नहीं है…” 


बता दें कि इसके अलावा दूसरे इंटरव्यू में कंगना ने दावा किया था कि उन्हें सलमान खान की बजरंगी भाईजान और सुल्तान भी ऑफर की गई थी. लेकिन उन्होंने रिजेक्ट कर दिया था.

तीनों खान के साथ नहीं किया कंगना ने काम
कंगना ने बताया था कि उन्होंने तीनों खान के साथ काम करने से मना कर दिया था. कंगना ने कहा था-  मैंने उनकी फिल्मों को इसीलिए मना किया था क्योंकि उनकी फिल्मों का प्रोटोटाइप है. जहां एक्ट्रेस के दो  सीन और एक गाना होता है. तो मैंने कहा कि मैं ये नहीं करना चाहती हूं. मैं महिलाओं के लिए एग्जाम्पल सेट करना चाहती हूं, जो एक A-लिस्टर है और टॉप एक्ट्रेस है और उसने खान के साथ काम नहीं किया.

मालूम हो कि इमरजेंसी को कंगना ने खुद डायरेक्ट किया है. इस फिल्म को कंगना ने प्रोड्यूस भी किया है.  

ये भी पढ़ें- Munjya OTT Release: ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही मुंज्या, घर बैठे अब यहां देखें ब्लॉकबस्टर हॉरर-कॉमेडी फिल्म



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button