Kartik Aaryan Proposed By A Female Fan For Marriage During Satyaprem Ki Katha Screening Actor Replied | जब सरेआम Kartik Aaryan को फीमेल फैन ने किया शादी के लिए प्रपोज तो एक्टर ने लगाया गले, कहा

Kartik Aaryan Proposed By Fan: कार्तिक आर्यन की हाल ही में आई फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ को दर्शकों का काफी प्यार मिला. इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेल्बर्न में ब्लॉकबस्टर ‘सत्यप्रेम की कथा’ की फैन स्क्रीनिंग हुई और इस दौरान बॉलीवुड के दिल की धड़कन कहलाने वाले एक्टर कार्तिक आर्यन काफी एक्साइटेड दिखाई दिए. इंडियन फिल्म्स के बेहतरीन टैलेंट का जश्न मनाने के लिए मशहूर इस इवेंट में कार्तिक आर्यन ने अपने ऑस्ट्रेलियाई फैंस से बात की.
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया. इवेंट के दौरान फैन स्क्रीनिंग उनके लिए एक यादगार एक्सपीरियंस बन गया. दरअसल इस दौरान कार्तिक को अपने फैंस से बात करने के साथ-साथ उनके सपोर्ट के लिए उनका शुक्रिया अदा करने का मौका मिला. लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसके बारे में शायद कार्तिक ने कभी नहीं सोचा होगा. दरअसल फैंस से बातचीत के दौरान के एक लड़की ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज कर डाला.
कार्तिक आर्यन ने दिया प्रपोजल का जवाब
कार्तिक आर्यन ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें एक फैन उन्हें शादी के लिए प्रपोज करती देखी जा सकती है. शादी के लिए इस तरह प्रपोजल मिलने के बाद कार्तिक का रिएक्शन भी देखने लायक रहा. एक्टर कुछ देर तक एक्सप्रेशन लेस और हैरान नजर आए. बाद में उन्होंने फैन को गले लगाया. कार्तिक ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘और यहां मेरी बोलती बंद हो गई, मम्मी से पूछकर बताता हूं.’
IFFM को लेकर शेयर की एक्साइटमेंट
कार्तिक आर्यन ने IFFM का हिस्सा बनने को लेकर अपनी एक्साइटमेंट भी शेयर की. उन्होंने कहा, ‘मैं इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेल्बर्न का हिस्सा बनकर काफी एक्साइटेड हूं. यह मेलबर्न में मेरा पहला मौका है और लैंड करते ही मैं ‘सत्यप्रेम की कथा’ की स्क्रीनिंग के लिए यहां हूं, ये मेरे लिए बहुत खास पल है. यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है कि हर कोई यहां मौजूद है.’
ये भी पढ़ें: Ask SRK Session: फैन ने शाहरुख ख़ान से पूछा लड़की पटाने का तरीका, ‘जवान’ एक्टर ने दे डाला करारा जवाब