मनोरंजन

Karisma Kapoor Shares Throwback Photo On Babita Birthday Kareena Kapoor Reacts On It

Kareena Kapoor On Mom Babita Kapoor Birthday: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार रणधीर कपूर की पत्नी और एक्ट्रेस बबीता कपूर (Babita Kapoor) आज यानी 20 अप्रैल को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. ऐसे में अपनी मां के जन्मदिन के मौके पर बी टाउन की सुपरस्टार करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) ने सोशल मीडिया पर एक थ्रोबैक फोटो को शेयर किया है. इस फोटो को देखकर करिश्मा की छोटी बहन और बबीता की बेटी करीना कपूर ने खान ने शानदार कमेंट किया है. 

मां की फोटो पर करीना ने किया कमेंट
बबीता कपूर गुरुवार को 76वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर कपूर खानदान के सभी लोग बबीता को हैप्पी बर्थडे विश कर रहे हैं. ऐसे में भला बबीता की बेटिंया कैसे पीछे रह सकती थीं. मां के जन्मदिन के स्पेशल अवसर पर करिश्मा कपूर ने अपने ऑफिशिल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर कर हैप्पी बर्थडे विश किया है. इस फोटो में आपको करिश्मा कपूर के बचपन की झलक देखने को मिलेगी.

साथ ही करिश्मा की मां बबीता उन्हें गोद में लिए हुईं खड़ी हैं. इस तस्वीर को देखकर आप ये अंदाजा लगा सकते हैं कि ये तस्वीर कितनी ज्यादा पुरानी है. करिश्मा कपूर और बबीता की इस फोटो पर करीना कपूर ने कमेंट कर लिखा है कि- ‘उफ्फ्फ मां कितनी हॉट थीं, हमको भी ये मम्मा से ही मिला है.’ करीना के अलावा बी टाउन की फेमस एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने भी इस फोटो पर कमेंट कर लिखा है कि- ‘टू क्यूट.’ इस तरह से बबीता कपूर की ये थ्रोबैक फोटो तेजी से वायरल हो रही है. 



करीना ने मां को ऐसे किया बर्थडे विश

इसके अलावा करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने अपने ऑफिशियस इंस्टाग्राम हैंडल पर छोटे बेटे जहांगीर के साथ मां बबीता (Babita Kapoor) की फोटो को शेयर किया है. इस फोटो के साथ करीना ने अपनी मां हैप्पी बर्थडे विश किया है. करीना ने फोटो के कैप्शन में लिखा है कि- ‘मेरी मां, मेरा पहला घर, मेरा हमेशा वाला घर, हैप्पी बर्थडे दुनिया के उस सबसे खूबसूरत शख्स को जिसे इस दुनिया में मैं जानती हूं.’ 

यह भी पढ़ें-Dasara OTT Release Out: ‘दसरा’ की OTT रिलीज डेट आउट, जानिए किस प्लेटफॉर्म पर कब स्ट्रीम होगी नानी की फिल्म



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button