Kapil Sharma Reveals He Wants To Do Kishore Kumar Biopic ABP Live

Kapil Sharma On Biopic: मशहूर कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों अपनी नई फिल्म ज्विगाटो (Zwigato) को लेकर सुर्खियों में हैं. इस मूवी में कपिल शर्मा डिलीवरी ब्वॉय के किरदार में नजर आएंगे. इन दिनों वह अपनी इस फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं. इस बीच कपिल शर्मा ने रविवार को एपीबी लाइव के साथ बातचीत की. उन्होंने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए.
इस एक्टर की बायोपिक करना चाहते हैं कपिल शर्मा
कपिल शर्मा से पूछा गया कि क्या कभी वह किसी एक्टर की बायोपिक में काम करना चाहेंगे? इस सवाल के जवाब में कपिल शर्मा ने मशहूर सिंगर और एक्टर किशोर कुमार का नाम लिया. कॉमेडियन ने बताया कि अगर मौका मिले तो वह किशोर कुमार की बायोपिक करना चाहेंगे.
क्या कभी फिल्मों में छोटे रोल करेंगे कपिल शर्मा?
इसके अलावा कपिल शर्मा से पूछा गया कि अगर आपको अच्छी स्क्रिप्ट मिले, लेकिन फिल्म में आपका छोटा रोल हो तो क्या करना चाहेंगे? इसके जवाब में कपिल शर्मा ने कहा कि बिल्कुल अगर स्क्रिप्ट अच्छी है और उस मूवी से हमारी लाइफ या फिर सोसायटी पर कोई असर पड़ता है. अगर अच्छा सब्जेक्ट है, तो मैं काम करूंगा. इसके बाद कपिल शर्मा मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि मैं तो मेन रोल ही करूंगा.
इस दिन रिलीज होगी कपिल शर्मा की फिल्म ज्विगाटो
बताते चलें कि कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की फिल्म ज्विगाटो (Zwigato) 17 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म का निर्देशन नंदिता दास ने किया है. बतौर एक्टर ये कपिल शर्मा की तीसरी फिल्म है. इससे पहले वह ‘किस किसी को प्यार करूं’ और ‘फिरंगी’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. हालांकि, ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी, लेकिन कपिल शर्मा की एक्टिंग की बहुत तारीफ हुई थी.