खेल

Rohit Sharma captaincy affecting by pressure of scoring runs Harbhajan Singh makes big claim

Harbhajan Singh On Rohit Sharma Captaincy: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में शिकस्त झेली. यह रोहित शर्मा के लिए भारतीय कप्तान के रूप में लगातार चौथी हार रही. इससे पहले टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार झेली थी. अब पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने बताया कि आखिर क्यों रोहित शर्मा की कप्तानी फ्लॉप हो रही है. 

भज्जी ने कहा कि बल्लेबाजी में उनकी खराब फॉर्म कप्तानी पर भी असर डाल रही है. आंकड़ों के जरिए देखा जाए तो हरभजन सिंह की बात काफी हद तक सही है. साल के शुरुआती 6 टेस्ट मैचों में रोहित शर्मा ने 45.50 की औसत से 455 रन बनाए. इस दौरान टीम इंडिया ने 6 में से 5 टेस्ट में जीत दर्ज की. वहीं फिर अगले 6 टेस्ट में रोहित ने 23.66 की औसत से 142 रन बनाए. इस दौरान टीम इंडिया ने 6 में से 4 में ही जीत दर्ज की. 

स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए हरभजन सिंह ने कहा, “जब इतना बड़ा खिलाड़ी रन नहीं बनाता है, तो यह थोड़ी चिंता की बात बन जाती है. हम जानते हैं कि उनके पास काबीलियत है और उन्होंने भारत के लिए बहुत सारे रन बनाए हैं. हालांकि उन्होंने इस मैच में रन नहीं बनाए और पिछली सीरीज में भी नहीं बनाए थे. जब रन नहीं बनते हैं, तो बल्लेबाज पर दवाब आता है. हम नहीं चाहेंगे कि भारतीय कप्तान पर अपने रन बनाने का दबाव हो, क्योंकि इससे उनकी कप्तानी पर भी असर पड़ सकता है.”

हरभजन सिंह ने आगे कहा, “हम उम्मीद करते हैं कि वह फॉर्म में वापस आएं. ब्रिस्बेन जैसे दूसरे मैदानों की कंडीशन उन्हें ज्यादा सूट करती है. उन्हें इस मैच को पीछे छोड़कर यह सोचने की जरूरत है कि आगे क्या बेहतर किया जा सकता है और टीम कैसे बेहतर खेल सकती है क्योंकि टीम उनके फॉर्म से ज्यादा अहम है.”

 

ये भी पढ़ें…

Rohit Sharma: क्या रोहित शर्मा हैं भारत के सबसे ‘खराब’ टेस्ट कप्तान? आंकड़ों ने किया हैरान

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button