जुर्म

Delhi Crime Security On Hold Three People Were Shot After Entering The Office

Delhi Crime: राजधानी दिल्ली के बाहरी इलाके रनहौला से एक बेहद ही खौफनाक मामला सामने आया है, जहां तीन हथियारबंद लोगों ने एक 22 वर्षीय युवक के कार्यालय में घुसकर उस पर गोलियों कि बौछार कर दीं, युवक को दो गोलियां लगीं है. गोलीबारी की यह घटना चंचल पार्क के केबल ऑफिस की है जहां पर 3 लोग ऑफिस के अंदर बैठे थे और तभी बदमाशो ने अंदर घुसकर ताबड़तोड़ गोली चलाना शुरू कर दी. इस गोलीबारी में एक लोग घायल हुए है जबकि बाकी के 2 सुरक्षित निकल गए हैं.

मौके से मिली कई गोलियों के खोखे

पीसीआर (PCR) पर मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने कहा कि घायल व्यक्ति की पहचान हितेश के रूप में हुई है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है, जबकि मौके से कई गोलियों के खोखे बरामद किए गए हैं. पुलिस के अनुसार, सोमवार (27 फरवरी) को चंचल पार्क स्थित केबल ऑफिस में फायरिंग की घटना के संबंध में पुलिस कंट्रोल रूम को फोन आया, जिसके बाद पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची. वहां पता चला कि तीन अज्ञात शख्स मोटरसाइकिल पर सवार होकर चंचल पार्क स्थित सोम बाजार रोड स्थित केबल एंड वाईफाई कार्यालय में आए.

ऑफिस में घुसकर चलाई थी कई राउंड गोलियां

पुलिस अधिकारी ने कहा कि तीनों बदमाशों ने ऑफिस में घुस कर उनमें से एक व्यक्ति हितेश पर तीन राउंड फायरिंग की. हितेश को गोली लगी. इसके बाद, वह कार्यालय से बाहर आए और फिर दोनों कार्यालय के शीशे पर फिर से गोलियां चलाते हुए भाग गए. अधिकारी ने कहा, घायल हितेश को राठी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुल 13 खोखे ऑफिस के बाहर मिले है. कार्यालय के अंदर कुछ टूटे हुए शीशे के टुकड़े पाए गए. पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमले के मकसद का पता लगाया जा रहा है और आरोपियों को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है.

ये भी पढ़ें: One Month Old Killed By Dog: मां के आंचल में सो रहा था बच्चा, आंख लगते ही कुत्ते उठाकर ले गए बाहर, नोच-नोच कर मार डाला



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button