टेक्नोलॉजी

Twitter Blue Tick Get Easily Know The Process VPN Technology

Twitter Blue Tick: ट्विटर को जबसे बिजनेसमैन एलन मस्क ने खरीदा है तब से लगातार इसमें एक से बढ़कर एक बदलाव हो रहे हैं. हाल ही में ये खबर आई थी कि ट्विटर का यूजर इंटरफेस जल्द बदलने वाला है. पहले जहां ट्विटर पर लोगों को सिर्फ ब्लू बैज वेरीफाइड होने पर मिलता था अब ये ग्रे और गोल्ड जैसे कलर से बदल गया है. नए नियम के तहत ट्विटर पर अगर आप ब्लू टिक हासिल करना चाहते हैं तो इसके लिए अब आपको हर महीने ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेना होगा. आप 8 डॉलर देकर ब्लू टिक अपने अकाउंट पर आसानी से हासिल कर सकते हैं. हालांकि ट्विटर ब्लू अभी भारत में लॉन्च नहीं हुआ है. लेकिन कुछ यूजर्स ट्विटर ब्लू को VPN के जरिए सब्सक्राइब कर रहे हैं और अकाउंट पर ब्लू टिक हासिल कर रहे हैं. 

इस तरह आसानी से हासिल कर सकते हैं ब्लू टिक

ट्विटर पर ब्लू टिक हासिल करने के लिए सबसे पहले आपको अपने अकाउंट को ट्विटर पर लॉग-इन करना होगा. क्योंकि इस वक्त भारत में ट्विटर ब्लू लांच नहीं हुआ है इसलिए आपको सर्च इंजन गूगल पर जाकर वीपीएन डाउनलोड करना होगा. जैसे ही आप वीपीएन डाउनलोड कर अपना सर्वर भारत से बदलकर कोई दूसरा देश करेंगे तो आप ये देखेंगे कि आपके ट्विटर के नीचे ‘ट्विटर ब्लू’ का ऑप्शन दिखाई देने लगेगा. ध्यान दें, ये ऑप्शन आपको बिना वीपीएन के दिखाई नहीं देगा. इसके बाद आपको ट्विटर ब्लू के ऑप्शन पर क्लिक करना है और यहां पूछी गई डीटेल्स भरनी है. यहां आपको पेमेंट से रिलेटेड डिटेल भरनी है और पूछे गए एड्रेस पर भारत के बजाए यूनाइटेड स्टेट या अन्य जहां की भी आप लोकेशन डाल रहे हैं वहां का एड्रेस डालना है. अगर आप भारत का एड्रेस या लोकेशन डालेंगे तो आपकी पेमेंट कैंसिल हो जाएगी और आपको ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलेगा क्योकि भारत में अभी ये सर्विस लॉन्च नहीं हुई है.
पेमेंट की डिटेल्स भरते वक़्त एड्रेस और जिपकोड ध्यान से डालें और फिर पेमेंट करें. पेमेंट करने के बाद आपको ट्विटर की तरफ से एक नोटिफिकेशन मिलेगा जिसमें ये बताया होगा कि आपका ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन सक्सेसफुल हो गया है. इसके महज कुछ दिन बाद आपके अकाउंट पर ब्लू टेक दिखने लगेगा. 

ट्विटर ब्लू में मिलेंगी ये खास सुविधाएं

live reels News Reels

दरअसल, नॉर्मल ट्विटर के बजाय ट्विटर ब्लू में यूजर्स को कुछ खास सुविधाएं दी जाएंगी. ट्विटर ब्लू में आपको टॉप ट्रेंड्स, टॉप न्यूज़, लंबी वीडियो, यहां तक कि आप फुल एचडी में भी वीडियो अपलोड कर सकते हैं. इसके अलावा ट्विटर ब्लू में आपको अंडो ट्वीट और एडिट ट्वीट जैसे शानदार फीचर्स मिलेंगे. 

ध्यान दें, जब आप ट्विटर ब्लू के लिए एक बार पेमेंट कर देंगे तो आपको ब्लू बैज एकदम हासिल नहीं होगा. इसके लिए आपको 7 दिन का वेट करना होगा क्योंकि ट्विटर के सीईओ एलएल मस्क ये बता चुके हैं कि इस बार वेरिफिकेशन की चेकिंग इंसानो द्वारा की जाएगी न की ये ऑटोमैटेड होगा. 

इस बात का रखें ध्यान

अगर आप VPN के सहारे ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि ऐसा हो सकता है कि जब ट्विटर आपके एड्रेस को चेक करें और ये गलत पाया जाए तो आपका ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन कैंसिल हो सकता है और आपकी पेमेंट भुस हो सकती है. इसलिए सोच समझकर ही VPN के जरिए ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लें. ऐसा भी हो सकता है कि आने वाले समय में जब भारत में ट्विटर ब्लू लांच किया जाए तो ये अमेरिका के मुकाबले कम रुपये में भारत में लांच हो. 

यह भी पढ़ें:

Redmi Note 12 5G की आज पहली सेल, सस्ते में इस तरह खरीद पाएंंगे

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button