Jasprit Bumrah has been ruled out of the 2025 ICC Champions Trophy latest sports news

Jasprit Bumrah, Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. जसप्रीत बुमराह को लोअर बैक इंजरी की वजह से बाहर होना पड़ा. बीसीसीआई ने प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है. इस प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं होंगे.
हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती की चमकी किस्मत
बीसीसीआई ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जसप्रीत बुमराह की जगह हर्षित राणा को हिस्सा बनाया गया है. इसके अलावा भारतीय स्क्वॉड में स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया गया है. वरुण चक्रवर्ती ओपनर यशस्वी जायसवाल की जगह स्क्वॉड का हिस्सा बने. दरअसल, इससे पहले भारतीय स्क्वॉड में यशस्वी जायसवाल का नाम था, लेकिन अब यशस्वी जायसवाल की जगह वरुण चक्रवर्ती है.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वॉड-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद। शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा और वरुण चक्रवर्ती.
नॉन ट्रेवलिंग सब्स्टीट्यूट-
यशस्वी जयसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे.
चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का शेड्यूल क्या है-
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज बांग्लादेश के खिलाफ करेगी. भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला 19 फरवरी को खेला जाएगा. इसके बाद भारतीय टीम के सामने पाकिस्तान की चुनौती होगी. भारत अपना आखिरी ग्रुप मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मार्च को खेलेगा. वहीं, भारतीय टीम अपने मुकाबले दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेगी. हालांकि, इस टूर्नामेंट का मेजबान देश पाकिस्तान है, लेकिन भारतीय टीम हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने मुकाबले दुबई में खेलेगी.
ये भी पढ़ें-