विश्व

Italy Boat Capsizes In Lake Maggiore 4 Dead

Italy Incidence: इटली में एक नाव हादसे का शिकार हो गई, जिसमें कुल चार लोगों की मौत हो गई. यह घटना उत्तरी इतालवी के मैगीगोर झील की है. हादसा तेज तूफ़ान के कारण हुआ. मृतकों में दो विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं. घटना की पुष्टि इटली के फायर ब्रिगेड ने की है. 

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अचानक मौसम बिगड़ जाने के कारण नाव रविवार (28 मई) की शाम सेस्टो कैलेंडे और अरोना शहरों के बीच पलट गई. एएफपी की एक रिपोर्ट के अनुसार दमकल विभाग के प्रवक्ता लुका कारी ने बताया, “चार लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं. वहीं एक व्यक्ति की तलाश अभियान अभी जारी है.

मृतकों में दो विदेशी 

इजरायल के विदेश मंत्रालय के एक बयान के अनुसार मृतकों में एक मध्यम आयु वर्ग का इजरायली व्यक्ति भी शामिल है. स्थानीय वारिस न्यूज वेबसाइट के अनुसार अन्य मृतकों में से दो इतालवी थे, जिनमें एक पुरुष और एक महिला की शव बरामद कर लिया गया है. इसके साथ ही चौथी पीड़ित रूसी महिला थी.

मौसम बिगड़ने के कारण पलटी नाव 

इस हादसे को लेकर लोम्बार्डी क्षेत्र के अध्यक्ष, एटिलियो फोंटाना ने कहा कि रविवार को एक बवंडर के कारण नाव पलट गई, जिसमें कुल 25 लोग सवार थे. हादसा अचानक तूफान आने के कारण हुआ. दरअसल एकाएक मौसम खराब हो गया, जिससे नाव बीच झील में पलट गई. इस हादसे में 20 लोगों को बचा लिया गया है, जबकि एक व्यक्ति अभी भी लापता है. रेस्क्यू किये गए लोगों में से पांच लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

रेस्क्यू अभियान अब भी जारी 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गोताखोरों ने हेलीकॉप्टर की मदद से उत्तरी लोम्बार्डी क्षेत्र में मैगीगोर झील में खोज जारी रखा है. गौरतलब है कि मैगीगोर झील, इटली की दूसरी सबसे बड़ी झील है, यहां पर दुनिया भर से पर्यटक आते हैं. 

ये भी पढ़ें: Russia Ukraine War: यूक्रेन के मैदान-ए-जंग में पढ़ाई की लड़ाई लड़ रहे भारतीय छात्र, क्या है मुश्किलें?

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button