Miracle: इजराइल के डॉक्टरों ने कर दिखाया चमत्कार, गर्दन से लगभग अलग हो चुका था सिर, दोबारा जोड़ा, जानें पूरा मामला

<p style="text-align: justify;"><strong>Surgery In Israel:</strong> डॉक्टरों को भगवान का दूसरा रूप ऐसे ही नहीं कहा जाता है. कई बार डॉक्टर ऐसा चमत्कार कर दिखाते हैं जिसपर यकीन करना मुश्किल हो जाता है. कुछ इसी तरह का मामला इजराइल में देखने को मिला है, जहां डॉक्टरों ने एक 12 साल के लड़के के सर को उसकी गर्दन से दोबारा सफलता पूर्वक जोड़ दिया है. </p>
<p style="text-align: justify;">द टाइम्स ऑफ इज़राइल की रिपोर्ट के अनुसार, सुलेमान हसन नामक 12 वर्षीय बच्चा एक हादसे का शिकार हो गया था. जिसमें बच्चे का सिर उसकी गर्दन से अलग हो गया था. हादसा तब हुआ, जब बच्चा साइकिल चलाते समय एक कार की चपेट में आ गया, जिसे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बच्चे की नाजुक हालत को देखते हुए उसे हवाई मार्ग से हादासाह मेडिकल सेंटर ले जाया गया, जहां उसे आपातकालीन सर्जरी के लिए भेजा गया. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>गर्दन से लगभग अलग हो चुका था सिर </strong></p>
<p style="text-align: justify;">डॉक्टरों के अनुसार, उसका सिर उसकी गर्दन के आधार से लगभग पूरी तरह से अलग हो गया था. बच्चे की सर्जरी टीम का हिस्सा रहे आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. ओहद इनाव ने द टाइम्स ऑफ इज़राइल से बातचीत में बताया कि यह बेहद जटिल सर्जरी थी. हमें इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि हम इसमें सफल हो पाएंगे या नहीं. लेकिन हमने हार नहीं मानी, इस जटिल सर्जरी में कई घंटे लग गए. लेकिन अब रिजल्ट देख पूरी टीम बेहद प्रसन्न है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>डॉक्टरों ने खुद माना चमत्कार </strong></p>
<p style="text-align: justify;">रिपोर्ट के अनुसार यह घटना पिछले महीने यानी जून की है, लेकिन डॉक्टरों ने जुलाई तक इस घटना को सार्वजनिक नहीं किया. सर्जनों का यह भी मानना है कि उसकी रिकवरी किसी चमत्कार से कम नहीं थी क्योंकि लड़के के जीवित रहने की बेहद कम संभावना थी. रिपोर्ट के अनुसार हादसे का शिकार हुए बच्चे को उपचार के बाद अब अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. हालांकि अस्पताल ने बच्चे की रिकवरी पर निगरानी जारी रखा है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Exclusive: सीमावर्ती गावों में कैसी है चीन की तैयारी? बेसिक सुविधाओं से लेकर कनेक्टिविटी तक का एबीपी न्यूज़ ने लिया जायजा" href="https://www.toplivenews.in/news/world/china-village-ground-report-from-fast-train-to-many-facilities-and-ccp-agenda-this-is-how-chinese-border-villages-look-ann-2452098" target="_blank" rel="noopener">Exclusive: सीमावर्ती गावों में कैसी है चीन की तैयारी? बेसिक सुविधाओं से लेकर कनेक्टिविटी तक का एबीपी न्यूज़ ने लिया जायजा</a></strong></p>