उत्तर प्रदेशभारत

ग्रेटर नोएडा: लॉ स्टूडेंट पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, सुए से गोदा था; निकालनी पड़ी थी किडनी

ग्रेटर नोएडा: लॉ स्टूडेंट पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, सुए से गोदा था; निकालनी पड़ी थी किडनी

सांकेतिक तस्वीर

ग्रेटर नोएडा में जीएनआईटी के बाहर कार में बैठे लॉ स्टूडेंट पर जानलेवा हमले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. ग्रेटरनोएडा की नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने इस मामले में हरियाणा के पलवल निवासी आरोपी भगत सिंह को नोएडा के सेक्टर 147 के पास से अरेस्ट किया है. तीन दिन पहले आरोपी ने कार में बैठे लॉ स्टूडेंट से उसका नाम पूछा था और उसका नाम सुनते ही सुए से ताबड़तोड़ वार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. आनन फानन में पीड़ित छात्र को अस्पताल ले जाया गया, जहां ऑपरेशन के दौरान उसकी एक किडनी तक निकालनी पड़ गई.

पुलिस ने पीड़ित स्टूडेंट के पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक अस्पताल में भर्ती छात्र का ऑपरेशन तो हो गया है, लेकिन अभी भी उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. जानकारी के मुताबिक नोएडा के सेक्टर 125 स्थित एशियन लॉ कॉलेज में एलएलबी सेकंड ईयर का छात्र कनव नेगी एग्जाम देने के लिए जीएनआईटी आया था. नोएडा के सेक्टर 105 में रहने वाला कनव जीएनआईटी के बाहर अपनी गाड़ी में ही बैठकर सिलेबस का रिवीजन कर रहा था.

कार में बैठे-बैठे बदमाशों ने घोंपा था सुआ

इसी दौरान पांच लड़के उसकी गाड़ी के पास आए और उससे उसका नाम पूछा. पुलिस के मुताबिक कनव ने जैसे ही उन्हें अपना नाम बताया, आरोपियों ने ताबड़तोड़ हमले शुरू कर दिए. चूंकि कनव भी गाड़ी में बैठा था और आरोपी उसके घेरे हुए थे, इसलिए उसे गाड़ी में से निकलकर भागने का भी मौका नहीं मिला. ताबड़तोड़ हमले के बाद आरोपियों को जब लगा कि कनव की मौत हो चुकी है तो वहां से फरार हो गए. बदमाशों के जाने के बाद मौके पर मौजूद अन्य छात्रों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने ही उसे अस्पताल में भर्ती कराया. जहां बड़ी मुश्किल से उसका ऑपरेशन किया गया है.

वेंटिलेटर पर है पीड़ित कनव

पुलिस के मुताबिक बदमाशों ने कनव के सिर पर लोहे के रॉड से भी हमला किया था. पुलिस के मुताबिक इस घटना में कनव के पेट, पीठ और कंधे पर कई बार सूआ घोंपा गया है. इसके अलावा उसके सिर पर रॉड मारने के घाव हैं. फिलहाल पीड़ित छात्र अस्पताल के आईसीयू वार्ड में रखा गया है. जहां डॉक्टर उसे वेंटिलेटर पर रखकर जिंदगी बचाने की कोशिश कर रहे हैं. हालात को देखते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर उसे अरेस्ट किया है. अब पुलिस उसके साथियों की तलाश कर रही है.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button