कानपुर: BJP पार्षद के पति ने नाटकीय ढंग से किया सरेंडर, फोड़ दी थी दवा व्यापारी की आंख | kanpur Bjp Councilor Husband Ankit Shukla surrendered in Medical Businessman eye broken case stwma


पुलिस को सरेंडर करता अंकित शुक्ला
कानपुर के दवा व्यापारी अमोलदीप भाटिया को बुरी तरह पीटने वाले पार्षद पति व बीजेपी नेता अंकित शुक्ला ने नाटकीय ढंग से पुलिस कमिश्नर ऑफिस में सरेंडर कर दिया. जिस वक्त अंकित ने सरेंडर किया उस वक्त उसकी पार्षद पत्नी भी पुलिस कमिश्नर से मिलने आई थी. अंकित शुक्ला पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया हुआ था. अमोलदीप के साथ हुई मारपीट की घटना से सिख समाज व दवा व्यापारी काफी गुस्से में थे. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए वह आंदोलन कर रहे थे. आरोपी अंकित के सरेंडर होने से विवाद थमने की आशंका है.
दरअसल, बीते 20 सितंबर को कानपुर के नेशनल हाइवे स्थित सिटी क्लब के नजदीक अमोलदीप और अंकित शुक्ला के बीच गाड़ियों के ओवरटेक करने पर विवाद हो गया था. इस घटना में अमोलदीप भाटिया बुरी तरह घायल हो गए थे. उनकी आंख भी फूट गई थी. उनको एयर लिफ्ट करके दिल्ली इलाज के लिए भेजा गया था.
यह थी पूरी घटना
घटना के मुताबिक़, अमोलदीप सिंह अपनी थार कार से कहीं जा रहे थे. उनके पीछे भाजपा नेता अंकित शुक्ला की गाड़ी थी. अंकित की गाड़ी के ड्राइवर ने थार गाडी से साइड मांगने के लिए हॉर्न बजाया, लेकिन साइड नहीं मिली. जब ड्राइवर ने गाड़ी को थार से ओवरटेक किया तो दोनों गाड़ियों में मामूली टक्कर हो गई. इस बात से अंकित गुस्से में आ गया. उसने थार गाड़ी में सवार अमोलदीप को बाहर निकालकर पीटना शुरू कर दिया.
अंकित ने अपने साथ आए बाउंसरों से भी अमोलदीप की पिटाई करवाई. हमले में अमोलदीप को गंभीर चोटें आईं. उनकी एक आंख भी फूट गई. गंभीर रूप से घायल अमोलादीप को इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर दिल्ली ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
पुलिस ने किया था 25 हजार का इनाम घोषित
दवा व्यवसायी अमोलदीप भाटिया की पिटाई से सिख समाज और दवा व्यापारी गुस्सा हो गए. उन्होंने आरोपी अंकित की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर आंदोलन शुरू कर दिया था. पुलिस ने आरोपी अंकित शुक्ला की गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाकर दबिश भी दी. पुलिस ने आरोपी और उसके साथियों पर 25 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया था.
अंकित शुक्ला ने बताया अपने आप को निर्दोष
घटना के बाद से फरार अंकित शुक्ला पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया था. पुलिस अंकित की गिरफ्तारी के लिए उसकी पार्षद पत्नी सौम्या शुक्ला पर दबाव बनाने लगी थी. सौम्या ने एक वीडियो जारी कर पति को निर्दोष बताते हुए उससे सरेंडर करने की अपील की थी.
पति के सरेंडर करने पर सौम्या शुक्ला ने TV9 भारतवर्ष से बात करते हुए बताया, ‘मेरे पति अपराधी नहीं हैं. घटना के समय दोनों की गलती थी. अमोलदीप ने उनके साथ बदतमीज़ी की जिसकी वजह से अंकित ने अपने पति धर्म को निभाते हुए उनकी रक्षा की.’ वहीं, आरोपी अंकित शुक्ला ने कहा कि वो कोई अपराधी नहीं है. पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. जो भी दोषी हो उसको सजा दी जाए.