खेल

ipl franchise csk ms dhoni and ravindra jadeja shared edited photo roaming in farm social media goes viral chennai super kings

MS Dhoni and Ravindra Jadeja in Farm: एमएस धोनी और रवीन्द्र जडेजा की दोस्ती किसी से छुपी नहीं है और मैदान के अंदर उनकी जुगलबंदी अक्सर विपक्षी टीमों के लिए कारगर रही है. वो कई साल भारतीय क्रिकेट टीम और आईपीएल (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए भी एकसाथ खेले हैं. अब हाल ही में जडेजा ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की थी, लेकिन CSK के सोशल मीडिया अकाउंट ने इसी तस्वीर को एडिट करके अनोखा रूप दे दिया है.

रवीन्द्र जडेजा ने अपने खेतों में खड़े होकर तस्वीर खींची और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने इसी तस्वीर को एडिट करके उसमें में एमएस धोनी का चित्र भी जोड़ दिया है. इससे ऐसा लग रहा है जैसे जडेजा और धोनी एकसाथ खेतों में घूम रहे हैं. एडिट की हुई तस्वीर को देख ऐसा लग रहा है जैसे धोनी और जडेजा एकसाथ खेतों में घूमते हुए मस्ती कर रहे हैं. CSK द्वारा साझा की गई इस तस्वीर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.

धोनी-जडेजा की दोस्ती के अनोखे हैं किस्से

एमएस धोनी और रवीन्द्र जडेजा की दोस्ती के कई अनोखे किस्से भी देखने को मिलते रहे हैं. IPL 2019 को याद करें तो चेन्नई सुपर किंग्स का राजस्थान रॉयल्स से मैच हो रहा था. उस मैच के आखिरी ओवर में जडेजा ने जोरदार छक्का लगा दिया था, जिसके बाद धोनी ने मजाकिया अंदाज में उनके हेल्मेट पर बल्ला धीरे से मारा था. यहां तक कि 2022 में धोनी ने CSK की कप्तानी जडेजा के हाथों में सौंपने का निर्णय लिया था, लेकिन इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने सीजन के बीच में ही दोबारा कप्तानी ‘थाला’ के हाथों में सौंप दी थी.

यह भी पढ़ें:

गांगुली, सहवाग और द्रविड़ के साथ भारत के लिए खेला क्रिकेट, अब बैंक में नौकरी कर रहा यह दिग्गज खिलाड़ी



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button