मनोरंजन

Year Ender 2024 Ekta Kapoor to Kiran Rao these are the top 5 female producers of year 2024

प्रेरणा सिंह, ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ - भंसाली प्रोडक्शंस की CEO प्रेरणा सिंह ने संजय लीला भंसाली की डेब्यू वेब सीरीज़ ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ के साथ डिजिटल दुनिया में एक नया स्टैंडर्ड सेट किया.

प्रेरणा सिंह, ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ – भंसाली प्रोडक्शंस की CEO प्रेरणा सिंह ने संजय लीला भंसाली की डेब्यू वेब सीरीज़ ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ के साथ डिजिटल दुनिया में एक नया स्टैंडर्ड सेट किया.

महिलाओं की ताकत का बेहतरीन उदाहरण पेश करते हुए, प्रेरणा सिंह ने शो को मिस वर्ल्ड 2024 के प्लेटफॉर्म पर लाया, जहां उन्होंने भंसाली म्यूज़िक के बैनर तले उसका पहला गाना

महिलाओं की ताकत का बेहतरीन उदाहरण पेश करते हुए, प्रेरणा सिंह ने शो को मिस वर्ल्ड 2024 के प्लेटफॉर्म पर लाया, जहां उन्होंने भंसाली म्यूज़िक के बैनर तले उसका पहला गाना “सकल बन” लॉन्च किया गया. शो को दुनियाभर से प्यार और सराहना मिली, और ये 2024 की IMDb की सबसे पॉपुलर इंडियन वेब सीरीज़ में #1 पर रहा। साथ ही, ये साल की सबसे ज्यादा सर्च की गई लिस्ट में भी शामिल हुआ.

गुनीत मोंगा, ‘अनुजा’ -  गुनीत मोंगा की ‘अनुजा’ को ऑस्कर में बेस्ट लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया. ये फिल्म गारमेंट इंडस्ट्री में चाइल्ड लेबर के मुद्दे को दिखाती है. द एलिफेंट व्हिस्परर्स और पीरियड: एंड ऑफ सेंटेंस के लिए ऑस्कर जीतने के बाद, गुनीत मोंगा 2024 में भी ग्लोबली चमकती रहीं, और भारतीय सिनेमा की एक अहम शख्सियत के तौर पर अपनी जगहों को और मजबूत किया.

गुनीत मोंगा, ‘अनुजा’ – गुनीत मोंगा की ‘अनुजा’ को ऑस्कर में बेस्ट लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया. ये फिल्म गारमेंट इंडस्ट्री में चाइल्ड लेबर के मुद्दे को दिखाती है. द एलिफेंट व्हिस्परर्स और पीरियड: एंड ऑफ सेंटेंस के लिए ऑस्कर जीतने के बाद, गुनीत मोंगा 2024 में भी ग्लोबली चमकती रहीं, और भारतीय सिनेमा की एक अहम शख्सियत के तौर पर अपनी जगहों को और मजबूत किया.

किरण राव, ‘लापता लेडीज’ -  किरण राव ने दिल छूने वाली फिल्म ‘लापता लेडीज़’ के साथ डायरेक्टर की कुर्सी पर वापसी की. जिसने दर्शकों के दिलों को छू लिया. ग्रामीण भारत की पृष्ठभूमि पर आधारित ये फिल्म 97वें ऑस्कर में भारत की एंट्री के तौर पर चुनी गई थी और इसे इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में बेस्ट फिल्म (क्रिटिक्स’ चॉइस) का अवार्ड भी मिला.

किरण राव, ‘लापता लेडीज’ – किरण राव ने दिल छूने वाली फिल्म ‘लापता लेडीज़’ के साथ डायरेक्टर की कुर्सी पर वापसी की. जिसने दर्शकों के दिलों को छू लिया. ग्रामीण भारत की पृष्ठभूमि पर आधारित ये फिल्म 97वें ऑस्कर में भारत की एंट्री के तौर पर चुनी गई थी और इसे इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में बेस्ट फिल्म (क्रिटिक्स’ चॉइस) का अवार्ड भी मिला.

एकता कपूर, ‘क्रू’, ‘बकिंघम मर्डर्स’ और ‘साबरमती रिपोर्ट’ - एकता आर कपूर ने 2024 में ‘क्रू’, ‘द बकिंघम मर्डर्स’ और ‘द साबरमती’ रिपोर्ट जैसी फिल्मों के साथ छाप छोड़ी है.

एकता कपूर, ‘क्रू’, ‘बकिंघम मर्डर्स’ और ‘साबरमती रिपोर्ट’ – एकता आर कपूर ने 2024 में ‘क्रू’, ‘द बकिंघम मर्डर्स’ और ‘द साबरमती’ रिपोर्ट जैसी फिल्मों के साथ छाप छोड़ी है.

कंटेंट की क्वीन के तौर पर जानी जाने वाली एकता ने अलग-अलग जॉनर्स की फिल्मों को सपोर्ट कर और बेहतरीन कहानियां पेश कर, अपने निडर अंदाज को दिखाया है. उनके साहसिक फैसलों ने दर्शकों को अलग-अलग तरह के मनोरंजन का मजा दिया, जिससे वो इंडस्ट्री में एक अहम नाम बन गईं हैं.

कंटेंट की क्वीन के तौर पर जानी जाने वाली एकता ने अलग-अलग जॉनर्स की फिल्मों को सपोर्ट कर और बेहतरीन कहानियां पेश कर, अपने निडर अंदाज को दिखाया है. उनके साहसिक फैसलों ने दर्शकों को अलग-अलग तरह के मनोरंजन का मजा दिया, जिससे वो इंडस्ट्री में एक अहम नाम बन गईं हैं.

ज़ोया अख्तर और रीमा कागती, ‘मेड इन हेवन: सीज़न 2’ -  मेड इन हेवन: सीज़न 1 की बड़ी सफलता के बाद, जोया अख्तर और रीमा कागती वापस आईं अपने मच अवेटेड दूसरे सीज़न के साथ.

ज़ोया अख्तर और रीमा कागती, ‘मेड इन हेवन: सीज़न 2’ – मेड इन हेवन: सीज़न 1 की बड़ी सफलता के बाद, जोया अख्तर और रीमा कागती वापस आईं अपने मच अवेटेड दूसरे सीज़न के साथ.

इस शो को जबरदस्त प्यार मिला और इसने पहले सीज़न की यादें ताजा कर दीं. दोनों महिलाओं ने दर्शकों के साथ बेहतरीन तालमेल बैठाया, एक ऐसी सीरीज़ बनाई जो दर्शकों को आकर्षित करने के साथ-साथ उनके दिलों से जुड़ गई.

इस शो को जबरदस्त प्यार मिला और इसने पहले सीज़न की यादें ताजा कर दीं. दोनों महिलाओं ने दर्शकों के साथ बेहतरीन तालमेल बैठाया, एक ऐसी सीरीज़ बनाई जो दर्शकों को आकर्षित करने के साथ-साथ उनके दिलों से जुड़ गई.

Published at : 26 Dec 2024 07:23 PM (IST)

बॉलीवुड फोटो गैलरी

बॉलीवुड वेब स्टोरीज

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button