ipl 2025 no cheerleaders and dj music sunil gavaskar demands bcci to respect for pahalgam terror attack victims

Indian Premier League: पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद IPL 2025 में प्लेयर्स ने उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए काली पट्टी बाजुओं पर बांधकर मैच खेला था. 7 मई को भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया. इसके बाद पाकिस्तान सेना ने ड्रोन से हमले किए, जिसे भारतीय सैनिकों ने मार गिराया. तनाव की स्थिति के बीच आईपीएल 2025 को स्थगित कर दिया गया, अब 17 मई से टूर्नामेंट फिर शुरू हो रहा है. इससे पहले भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने बीसीसीआई को एक सलाह दी है.
सुनील गावस्कर ने मांग की है कि 17 मई से फिर शुरू हो रहे IPL 2025 टूर्नामेंट में म्यूजिक, डांस, सेलिब्रेशन वाले माहौल को हटाया जाए. सुनील गावस्कर ने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों और उसके बाद भारत पाकिस्तान के बीच हुई हिंसा के पीड़ितों के सम्मान में ये मांग रखी है. उन्होंने स्पोर्ट्स टुडे से बातचीत में कहा कि, “इनके सम्मान में स्टेडियम को मनोरंजन से दूर रखा जाना चाहिए.”
उन्होंने कहा, “मैं उम्मीद करता हूं कि जो कुछ हुआ है और कुछ परिवारों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, इसके सम्मान में स्टेडियम को इंटरटेनमेंट से दूर रखना चाहिए. वहां बस खेल होना चाहिए. दर्शकों को आने दें, लेकिन संगीत न बजाएं, ओवर्स के बीच में डीजे न बजाएं, ऐसा कुछ भी न हो. बस खेल हो, कोई डांसर न हो, कुछ भी न हो. सिर्फ क्रिकेट हो. यह उन परिवारों की भावनाओं का सम्मान करने का एक अच्छा तरीका होगा, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है.”
पहले ही मैच में मिल सकती है IPL 2025 playoffs की पहली टीम
17 मई को बेंगलुरु में आरसीबी बनाम केकेआर मुकाबला महत्वपूर्ण है. अगर आरसीबी जीती तो रजत पाटीदार की कप्तानी वाली ये टीम इस सीजन प्लेऑफ में पहुँचने वाली पहली टीम बन जाएगी. केकेआर हारी तो वह दौड़ से बाहर होने वाली चौथी टीम बन जाएगी.
बीसीसीआई ने बचे हुए सभी 17 मैचों (प्लेऑफ समेत) का शेड्यूल जारी कर दिया है. लीग स्टेज के 13 मैच 6 वेन्यू पर खेले जाएंगे. अभी दोनों क्वालीफायर, एलिमिनेटर और फाइनल मैचों के वेन्यू को फाइनल नहीं किया गया है.