IPL 2025 MS Dhoni Salary MS Dhoni wins hearts again he take only 6 crore from CSK reduce his own salary chennai super kings

IPL 2025 MS Dhoni Salary: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भले ही आईपीएल में अब चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान नहीं हैं, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई है. आज भी उनके फैंस पूरे स्टेडियम को पीले रंग में रंग देते हैं. धोनी भी अपने किसी न किसी फैसले से फैंस का दिल जीतते रहते हैं. इस बीच एक ऐसी खबर आई है, जिससे माही एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. फैंस उनके इस फैसले को खूब पसंद कर रहे हैं.
इसमें कोई शक नहीं है कि धोनी के दिल में चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी की एक खास जगह है. वो कई बार इसे जगजाहिर भी कर चुके हैं. एक बार फिर धोनी ने टीम के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, धोनी आईपीएल 2025 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स से सिर्फ 6 करोड़ रुपये ही लेंगे.
इन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है चेन्नई सुपर किंग्स
रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 के लिए रवींद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे और मथीषा पथिराना को रिटेन करेगी. हालांकि, ऐसा तब होगा, जब धोनी एक अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में रिटेन किए जाएंगे. अगर धोनी को अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में रिटेन करने की अनुमति नहीं मिलती है तो फिर चेन्नई अपने प्लान में बदलाव कर सकती है.
रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट कब होगी जारी?
आईपीएल की सभी 10 टीमों को 15 नवंबर से पहले-पहले अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करनी होगी. नियमों के हिसाब से मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमें सिर्फ चार खिलाड़ी ही रिटेन कर सकती हैं. बाकी सभी खिलाड़ियों को रिलीज करना होता है. हालांकि, इस बार इस नियम में बदलाव हो सकता है. बताया जा रहा है कि अब सभी टीमें चार के बजाय पांच खिलाड़ी रिटेन कर सकेंगी, लेकिन अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.