IPL 2024 RCB vs RR from average fielding to batting these are the reasons why Royal Challengers Bengaluru lost match

RCB Mistakes: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2024 में लगातार तीसरा और ओवरऑल चौथा मुकाबला गंवा दिया. इस बार राजस्थान रॉयल्स ने बेंगलुरु को हराया. राजस्थान के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में आरसीबी को 6 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी. बेंगलुरु ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर 183/3 रन बोर्ड पर लगाए थे, लेकिन फिर भी टीम को हार सामना क्यों करना पड़ा? तो आइए जानते हैं बेंगलुरु की हार के कुछ मुख्य कारण.
अच्छी शुरुआत के बाद कम रहा टोटल
पहले बैटिंग करने उतरी आरसीबी को शानदार शुरुआत मिली थी. विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने पहले विकेट के लिए 125 (84 गेंद) रनों की साझेदारी की. लेकिन डु प्लेसिस के आउट के बाद आए बल्लेबाज़ इस शुरुआत को भुना नहीं पाए, जिसके चलते टीम 200 का आंकड़ा पार नहीं कर सकी. कप्तान का विकेट गिरने के बाद आए ग्लेन मैक्सवेल सिर्फ 01 रन बनाकर आउट हुए. इसके अलावा सौरव चौहान 1 छक्के की मदद से 09 रन बनाकर पवेलियन लौटे और कैमरून ग्रीन 5* रन ही बना सके.
दूसरी पारी में ओस ने आसान की बैटिंग
बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने मैच के बाद बताया, “पहली पारी में विकेट मुश्किल था.” उन्होंने बताया कि ओस के साथ दूसरी पारी में बैटिंग करना आसान था. ओस के चलते गेंदबाज़ कंट्रोल खो रहे थे.
छठे ओवर में मयंक डागर का 20 रन लुटाना
184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम शुरुआती 5 ओवर में 34 रन ही बना सकी थी. लेकिन छठा ओवर लेकर आए मयंक डागर ने 20 रन खर्च कर दिए और मोमेंटम राजस्थान की तरफ चला गया. मैच के बाद कप्तान डु प्लेसिस ने इस बात को उजागर करते हुए कहा कि मयंक डागर के 20 रन के ओवर ने मोमेंटम छीन लिया और वापस हम पर दबाव बना दिया.
बेहद खराब फील्डिंग
बेंगलुरु ने राजस्थान के खिलाफ बेहद साधारण फील्डिंग की. टीम ने कैच भी छोड़े, जो शायद उन्हें मैच से पूरी तरह दूर ले गए. मैच के बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा, “फील्डिंग औसत थी, इस बारे में हमने बात की, हम काम करेंगे और इसमें सुधार लाने की कोशिश करेंगे. कैच के बारे में चिंता नहीं है, मैदान पर तेज़ी दिखाने की बात है.”
ये भी पढ़ें…
RR vs RCB: राजस्थान के लिए गेम चेंजर साबित हुआ बटलर का शतक, पढ़ें कैसे लिखी जीत की कहानी