खेल

ipl 2024 qualifier 1 venue narendra modi stadium might favor sunrisers hyderabad vs kolkata knight riders srh vs kkr qualifier

IPL 2024 Qualifier 1: आईपीएल 2024 का प्लेऑफ शेड्यूल सामने आ चुका है. टॉप-4 में मौजूद सभी टीमों ने कड़ा संघर्ष करते हुए प्लेऑफ तक की राह तय की है. सीजन का पहला क्वालीफायर मैच 21 मई को अहमदाबाद में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. प्वाइंट्स टेबल में टॉप-2 में रहीं कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) इस मैच में आमने-सामने होंगी. एक तरफ KKR ने 20 अंक अर्जित करते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई, दूसरी ओर SRH 17 अंक हासिल करते हुए टेबल में दूसरे स्थान पर रही. यह दोनों टीमों के लिए होमग्राउंड नहीं होगा, ऐसे में सवाल खड़े होने लाजिमी हैं कि आईपीएल 2024 के पहले क्वालीफायर मैच में पिच का हाल कैसा रह सकता है.

कैसा रहेगा पिच का हाल?

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच को आमतौर पर बल्लेबाजी के लिए अच्छा माना जाता है. आईपीएल 2024 में भी इस मैदान पर जमकर रनों की बरसात हुई है. ऐसे में SRH vs KKR क्वालीफायर 1 मैच में भी जमकर रनों की बरसात हो सकती है. मगर यह पिच विशेष रूप से तेज गेंदबाजों के लिए भी मददगार रही है. पिछले पांच मैचों की बात करें तो हर बार चेज़ करने वाली टीम विजयी रही है. इसलिए क्वालीफायर मैच में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी चुन सकती है.

सनराइजर्स हैदराबाद को मिलेगा जबरदस्त फायदा

याद दिला दें कि 2023 वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था. भारत पहले खेलते हुए 240 रन बना पाया था, वहीं जब ऑस्ट्रेलियाई टीम मुसीबत में थी तब इसी मैदान पर ट्रेविस हेड ने 120 गेंद में 137 रन की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाया था. दूसरी उनका बल्ला आईपीएल 2024 में खूब रनों की बरसात कर रहा है. हेड ने अभी तक इस सीजन 12 मैचों में एक शतक और चार अर्धशतक लगाते हुए 533 रन बना डाले हैं.

दूसरी ओर पैट कमिंस की बात करें तो उन्होंने वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में 10 ओवर किए, जिनमें उन्होंने केवल 34 रन देकर 2 अहम विकेट चटकाए थे. वहीं जब आईपीएल 2024 में SRH का नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच हुआ, तब भी कमिंस ने 4 ओवरों में मात्र 28 रन देकर 1 विकेट लिया था. चूंकि नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार रहती है, इसलिए SRH के तूफानी बल्लेबाज इस बार बहुत बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:

IPL 2024: चेन्नई के बाहर होने का दर्द झेल नहीं पाए अंबाती रायडू; कमेंट्री बॉक्स में फूट-फूट कर रोये

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button