IPL 2024 Points Table Update after SRH defeat Punjab Kings by 2 runs in match 23rd in Mullanpur

IPL 2024 Points Table Update After SRH vs PBKS: आईपीएल 2024 के 23वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने थी. मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच हैदराबाद ने करीब जाकर 2 रन से जीत दर्ज की. पंजाब को आखिरी ओवर में जीत के लिए 29 रन चाहिए थे, लेकिन टीम 26 रन ही बना सकी. पंजाब की इस हार और हैदराबाद की करीबी जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल देखने को मिला.
मुकाबला जीतने के बाद हैदराबाद की टीम 6 प्वाइंट्स और +0.344 के नेट रनरेट के साथ नंबर पांच पर है. वहीं मैच गंवाने वाली पंजाब किंग्स 4 प्वाइंट्स और -0.196 के नेट रनरेट के साथ छठे पायदान पर मौजूद है. दोनों ही टीमों ने अब तक 5-5 मैच खेल लिए हैं, जिसमें हैदराबाद ने 3 में और पंजाब ने 2 में जीत हासिल की है.
ऐसी हैं टॉप-4 टीमें
टेबल की टॉप-4 टीमों की बात की जाए तो शानदार फॉर्म में दिख रही है राजस्थान रॉयल्स सभी 4 मैच जीतकर अव्वल नंबर पर मौजूद है. फिर 4 में से 3 मैच जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स 6 प्वाइंट्स और +1.528 के नेट रनरेट के साथ दूसरे नंबर पर है. इसके बाद 4 में से 3 जीत हासिल कर चुकी लखनऊ सुपर जायंट्स 6 प्वाइंट्स और +0.775 के नेट रनरेट के साथ तीसरे पायदान पर मौजूद है. आगे बढ़ते हुए चेन्नई सुपर किंग्स 5 में से 3 जीत के साथ चौथे नंबर पर है. टीम के पास 6 प्वाइंट्स और +0.666 का नेट रनरेट मौजूद है.
बाकी टीमों का ऐसा है हाल
टेबल में टॉप-4 के आगे की टीमों को देखा जाए तो सनराइजर्स हैदराबाद पांचवें और पंजाब किंग्स छठे नंबर पर है. इसके बाद गुजरात टाइटंस 4 प्वाइंट्स और -0.797 के नेट रनरेट के साथ सातवें नंबर पर मौजूद है.
फिर मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स 2-2 प्वाइंट्स के साथ क्रमश: आठवें, नौवें और दसवें नंबर पर हैं. नेट रनरेट में फर्क के चलते सभी टीमों की पोज़ीशन में फर्क है.
ये भी पढ़ें…
IPL 2024: लखनऊ में जाएंगे रोहित शर्मा! दिल जीत लेगा LSG के कोच जस्टिन लैंगर का बयान