खेल

IPL 2024 GT vs RCB probable playing xi head to head Narendra Modi Stadium pitch report and live streaming

IPL 2024 RCB vs GT: आईपीएल 2024 में आज (28 अप्रैल) संडे का डबल हेडर देखनो को मिलेगा. पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा, जो सीज़न का 45वां मैच होगा. दोनों के बीच यह भिड़ंत अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी. इस मैच के ज़रिए बेंगलुरु सीज़न की तीसरी और लगातार दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगी. दूसरी तरफ घरेलू मैदान पर खेलने वाली गुजरात की टीम पांचवीं जीत हासिल कर खुद को टॉप-4 में लाने की कोशिश करेगी.

गुजरात ने अब तक 9 मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने 4 जीते और 5 गंवाए. गुजरात प्वाइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर मौजूद है. वहीं आरसीबी ने अब तक 9 में से 2 जीत हासिल की हैं, जिसके बाद वह टेबल में सबसे नीचे यानी 10वें पायदान पर हैं. ऐसे में दोनों के बीच होने वाली भिड़ंत काफी दिलचस्प हो सकती है. तो आइए जानते हैं दोनों टीमें इस मैच के लिए किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती हैं. इसके अलावा हम आपको पिच रिपोर्ट, दोनों के बीच हेड टू हेड और लाइव स्ट्रामिंग के बारे में बताएंगे. 

पिच रिपोर्ट 

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच अब तक गेंदबाज़ों के लिए मददगार साबित हुई है. इस जहां बाकी मैदान पर 200 से बड़े स्कोर बनने के बाद चेज हुए जा रहे हैं. यहां 180-190 के बीच का टोटल विरोधी टीम को दवाब में डाल सकता है. पहले बैटिंग करना यहां टीमों के लिए ज़्यादा फायदेमंद साबित होता है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग चुनना चाहेंगी. 

हेड टू हेड 

आईपीएल में अब तक बेंगलुरु और गुजरात के बीच कुल 3 मैच खेले जा चुके हैं. इन मैचों में गुजरात ने 2 बार जीत दर्ज की है, जबकि बेंगलुरु एक जीत ही अपने नाम कर सकी है. ऐसे में आज बेंगलुरु इस रिकॉर्ड को 2-2 से बराबर करना चाहेगी और गुजरात बढ़त बनाए रखना चाहेगी. 

लाइव स्ट्रीमिंग 

बेंगलुरु और गुजरात के बीच खेला जाने वाला मैच टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के ज़रिए लाइव प्रसारित किया जाएगा. इसके अलावा मुकाबले की ‘फ्री’ लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा पर होगी. 

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन 

रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, आर साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा, संदीप वारियर.  

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग इलेवन 

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज, यश दयाल. 

 

ये भी पढ़ें…

IPL 2024: 250 रन बचाना भी मुश्किल… अब ऋषभ पंत ने इम्पैक्ट प्लेयर के नियम पर उठाए सवाल

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button