IPL 2024 Closing Ceremony American band Imagine Dragons will perform KKR vs SRH

American Band In IPL 2024 Closing Ceremony: आईपीएल 2024 का फाइनल मैच 26 मई, रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. खिताबी मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा. मैच से पहले क्लोजिंग सेरेमनी होगी, जिसमें अमेरिकी रॉक बैंड ‘इमेजिन ड्रैगन्स’ का जलवा देखने को मिलेगा. अमेरिकी बैंड का क्लेजिंग सेरेमनी में माहौल जमाना तय है.
‘इमेजिन ड्रैगन्स’ की तरफ से आईपीएल के क्लोजिंग सेरेमनी में परफॉर्म करने की जानकारी दी गई थी. बैंड के लीड सिंगर डैन रेनॉल्ड्स ने स्टार स्पोर्ट्स की एक वीडियो में कहा था कि वह आईपीएल 2024 की क्लोजिंग सेरेमनी में मौजूद रहेंगे. इसके अलावा उन्होंने विराट कोहली को क्रिकेट का गोट (GOAT) भी बताया.
बता दें कि ‘इमेजिन ड्रैगन्स’ ने इससे पहले 2023 में भारत का दौरा किया था, जहां उन्होंने मुंबई के एक म्यूजिक फेस्टिवल में परफॉर्म किया था. इस बैंड का आईपीएल से बेहद ही खास कनेक्शन है. बैंड की शुरुआत आईपीएल की तरह 2008 से हुई थी.
इस तरह केकेआर और हैदराबाद ने फाइनल में बनाई जगह
गौरतलब है कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन पर रहकर लीग स्टेज खत्म किया था, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद दूसरे नंबर पर थी. दोनों के बीच पहला क्वालीफायर खेला गया था, जिसमें कोलकाता ने जीत दर्ज करके फाइनल में जगह बनाई थी.
इसके बाद हैदराबाद ने दूसरा क्वालीफायर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला, जो एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराकर आई थी. हैदराबाद ने दूसरे एलिमिनेटर में राजस्थान को हराकर फाइनल में जगह पक्की की. अब दोनों टीमें खिताब के लिए फाइनल मैच में आमने-सामने होंगी.
कोलकाता अपने तीसरे खिताब की तरफ देखेगी. इससे पहले केकेआर ने 2012 और 2014 में ट्रॉफी जीती थी. टीम ने दोनों ही ट्रॉफी गौतम गंभीर की कप्तानी में जीती थीं. दूसरी तरफ हैदराबाद ने 2016 में पहली ट्रॉफी थी. हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर की कप्तानी में खिताब अपने नाम किया था. हैदराबाद ने फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को शिकस्त दी थी.
ये भी पढे़ं…