IPL 2023 Points Table: बैंगलोर के खिलाफ कोलकाता की जीत से प्वाइंट्स टेबल में हुआ फेरबदल, जानें किस नंबर पर है कौनसी टीम

<p style="text-align: justify;"><strong>IPL 2023:</strong> रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मैच में केकेआर ने आरसीबी को 21 रनों से हरा दिया. इस सीज़न केकेआर ने आरसीबी को दूसरी बार हराया. दोनों के बीच यह मैच बैंगलोर के घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में केकेआर की जीत और आरसीबी की हार के बाद प्वाइंट्स टेबल में बदलाव देखने को मिला है. इस जीत के बाद केकेआर की टीम 6 प्वॉइंट्स और -0.027 नेट रनरेट के साथ सातवें स्थान पर आ गई है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>हार के बीद भी नहीं बदली आरसीबी की पोज़ीशन</strong></p>
<p style="text-align: justify;">केकेआर के खिलाफ मैच गंवाने के बाद भी आरसीबी की पोज़ीशन में कोई फर्क नहीं आया. हालांकि, टीम का नेट रनरेट पहले से ज़रूर कम हो गया. इस मैच से पहले आरसीबी 7 में से 4 जीत और -0.008 नेट रनरेट के साथ भी पांचवें नंबर पर थी. वहीं अब, टीम 8 में से 4 जीत, 8 प्वाइंट्स और -0.139 नेट रनरेट के साथ पांचवें स्थान पर ही काबिज़ है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये हैं प्वॉइंट्स टेबल की टॉप-5 टीमें</strong></p>
<p style="text-align: justify;">प्वाइंट्स टेबल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 7 में 5 जीत, 10 प्वाइंट्स और +0.662 नेट रनरेट के साथ अव्वल नंबर पर मौजूद हैं. वहीं, गत चैंपियन गुजरात टाइटंस 7 में 5 जीत, 10 प्वाइंट्स और +0.580 नेट रनरेट के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद है. इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स अब तक 7 में 4 जीत, 8 प्वॉइंट्सप्वाइंट्सऔर +0.844 नेट रनरेट के साथ तीसरे, लखनऊ सुपर जायंट्स 7 में से 4 जीत, 8 प्वाइंट्स और +0.547 नेट रनरेट के साथ चौथे और आरसीबी पांचवें नंबर पर मौजूद है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ऐसा है बाकी टीमों का हाल</strong></p>
<p style="text-align: justify;">वहीं, पंजाब किंग्स 7 में से 4 जीत, 8 प्वाइंट्स और -0.162 नेट रनरेट के साथ छठे, केकेआर 8 में 3 जीत, 6 प्वाइंट्स और -0.027 नेट रनरेट के साथ सातवें, मुंबई इंडियंस 7 में 3 जीत, 6 प्वाइंट्स और -0.620 नेट रनरेट के साथ आठवें, सनराइजर्स हैदराबाद 7 में 2 जीत, 4 प्वाइंट्स और -0.725 नेट रनरेट के साथ नौवें और दिल्ली कैपिटल्स 7 में 2 जीत, 4 प्वाइंट्स और -0.961 नेट रनरेट के साथ 10वें यानी आखिरी स्थान पर मौजूद है. </p>
<p style="text-align: justify;"> </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें…</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="RCB vs KKR: कोलकाता की हार का सिलसिला टूटा, बैंगलोर को उसके घर में दी मात, ऐसी रही मैच की कहानी" href="https://www.toplivenews.in/sports/ipl/kolkata-knight-riders-beat-royal-challengers-bangalore-kkr-vs-rcb-match-highlights-ipl-2023-latest-news-2393603" target="_blank" rel="noopener">RCB vs KKR: कोलकाता की हार का सिलसिला टूटा, बैंगलोर को उसके घर में दी मात, ऐसी रही मैच की कहानी</a></strong></p>