IPL 2023 Kane Williamson Injured After Trying To Take Stunning Catch Of Ruturaj Gaikwad

Kane Williamson Injury: आईपीएल 2023 का आगाज हो चुका है. पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने है. इस मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. वहीं, इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज ऋतुरात गायकवाड़ का कैच लेने के प्रयास में गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी केन विलियमसन चोटिल हो गए हैं. जिसके बाद केन विलियमसन को मैदान से बाहर ले जाया गया है. बताया जा रहा है कि केन विलियमसन के दाएं घुटने में चोट लगी है. हालांकि, केन विलियमसन की चोट कितनी गंभीर है, ये जांच के बाद पता चल पाएगा.
कैसे चोटिल हुए केन विलियमसन?
दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने शॉट लगाया, गेंद बीचों-बीच लगी. ऐसा लगा कि गेंद बाउंड्री पार छक्के के लिए निकल जाएगी, लेकिन बाउंड्री पर खड़े केन विलियमसन ने शानदार फील्डिंग का नजारा पेश किया. केन विलियमसन ने छक्के को बचा लिया, लेकिन चौका नहीं रोक सके. हालांकि, इस दौरान केन विलियमसन चोटिल हो गए. इसके बाद केन विलियमसन को मैदान छोड़ना पड़ा. वीडियो में साफ दिख रहा है कि केन विलियमसन को ठीक-ठाक चोटें आई हैं.
कितनी गंभीर है केन विलियमसन की चोट?
हालांकि, केन विलियमसन की चोट कितनी गंभीर है, इसका पता नहीं चल पाया है. अगर केन विलियमसन की चोट गंभीर होती है तो फिर गुजरात टाइटंस के लिए बड़ा झटका हो सकता है. बहरहाल, जांच रिपोर्ट आने के बाद साफ हो पाएगा कि केन विलियमसन की चोट कितनी गंभीर है… दरअसल, गुजरात टाइटंस आईपीएल 2023 का पहला मैच खेल रही है. अगर केन विलियमसन की चोट गंभीर हुई तो फिर गुजरात टाइटंस की परेशानी बढ़ सकती है, लेकिन हार्दिक पांड्या की टीम के लिए अच्छी बात है कि बैकअप के तौर पर कई विदेशी विकल्प मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें-