खेल

IPL 2023 Date Schedule Announced IPL Season 16 Start From 31st March Fixtures Venue Gujarat Titans Csk First Match

IPL 2023 Schedule Announced: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीज़न के शेड्यूल का एलान हो गया है. लीग के 16वें सीज़न की शुरुआत 31 मार्च से होगी. आईपीएल 2023 का पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. 

आईपीएल 2023 का ओपनिंग मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. गत चैंपियन गुजरात टाइटंस 16वें सीज़न के उद्घाटन मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की मेजबानी करेगी. 

टूर्नामेंट का 16वां संस्करण 31 मार्च से शुरू होगा और आखिरी लीग मैच 21 मई को खेला जाएगा. हालांकि, बीसीसीआई ने अभी तक आईपीएल 2023 के प्लेऑफ मैचों की तारीखों का खुलासा नहीं किया है.

आईपीएल 2023 में खेले जाएंगे कुल 74 मैच

आईपीएल 2023 में कुल 74 मैच खेले जाएंगे. पहले लीग राउंड में सभी 10 टीमें 14-14 मैच खेलेंगी. इस तरह लीग राउंड में कुल 70 मैच खेले जाएंगे. फिर प्लेऑफ के चार मैच खेले जाएंगे. इस तरह टूर्नामेंट में कुल 74 मैच खेले जाएंगे. 

आईपीएल 2023 का आयोजन भारत में ही होगा. देशभर के कुल 12 मैदानों पर सभी मैच खेले जाएंगे. एक टीम लीग स्टेज में सात मैच अपने घर पर और सात मैच विपक्षी टीम के घर पर खेलेगी.

बीसीसीआई ने इससे पहले वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले संस्करण के शेड्यूल का एलान कुछ दिन पहले ही किया था. महिला प्रीमियर लीग के सीजन का पहला मुकाबला 4 मार्च को खेला जाएगा वहीं फाइनल 26 मार्च को होगा. इसके बाद ही आईपीएल के सीजन की शुरुआत होगी.

ये भी पढ़ें-

IND vs AUS: 263 रनों पर सिमटी ऑस्ट्रेलियाई पारी, शमी ने चटकाए 4 विकेट, 72 रनों पर नाबाद रहे हैंड्सकॉम्ब

IND vs AUS 2nd Test: दिल्ली टेस्ट में केएल राहुल के बेहतरीन कैच ने पलटा मैच, शतक से चूका ऑस्ट्रेलिया का यह दिग्गज बल्लेबाज

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button