भारत

NCB Busts International Drug Racket In Goa Three Accused Including Russian Olympic Silver Medallist S Varganova Arrested

NCB Busts International Drug Racket: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने गोवा (Goa) में एक अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ गिरोह का भंड़ाफोड़ करते हुए ओलंपिक पदक विजेता रूसी तैराक, रूस के एक पूर्व पुलिस कर्मी और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने शनिवार (29 अप्रैल) को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से विभिन्न मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं.

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों में शामिल महिला तैराक ने 1980 के ओलंपिक में रजत पदक जीता था. अधिकारी ने बताया कि एनसीबी की गोवा इकाई ने पिछले दो हफ्ते में यह अभियान चलाया है.

ऐसे हुआ ड्रग रैकेट का भंडाफोड़

एनसीबी के अधिकारी ने बताया, ‘‘सूचना मिली थी कि अराम्बोल और गोवा में उसके आसपास के इलाके में मादक पदार्थ का रूसी गिरोह काम कर रहा है, जिसके बाद जांच शुरू की गई. खुफिया विभाग से मिली जानकारी के अनुसार विदेशी नागरिकों को मादक पदार्थों की आपूर्ति करने में एक रूसी महिला एस वार्गानोवा शामिल है. जांच के दौरान हमें मिली सूचनाओं के आधार पर स्थानीय व्यक्ति आकाश की संलिप्तता उजागर हुई.’’

उन्होंने कहा, ‘‘आगे की जांच में पता चला कि आकाश एक बड़े नेटवर्क का हिस्सा है और एक रूसी व्यक्ति के कहे अनुसार चलता है. वह रूसी व्यक्ति इस गिरोह का सरगना है.’’ उसके तुरंत बाद आकाश को ‘सर्विलांस’ पर रखा गया. एनसीबी ने बताया कि विस्तृत जांच के बाद रूसी व्यक्ति आंद्रे का नाम सामने आया और उसके पास से एलएसडी बरामद हुई. जांच में पता चला कि वह अपने स्थानीय आवास पर ‘हाइड्रोफोनिक’ (जलीय) तरीके से गांजा उपजा रहा था.

क्या-क्या हुआ जब्त?

अधिकारी ने बताया कि पूरे अभियान के दौरान एनसीबी ने एलएसडी के 88 ब्लॉट, 8.8 ग्राम कोकीन, 242.5 ग्राम चरस, 1.440 किलोग्राम हाइड्रोफोनिक गांजा, 16.49 ग्राम हैश तेल, 410 ग्राम हैश केक और 4.88 लाख रुपये नकद जब्त किए गए हैं. उन्होंने बताया कि एनसीबी ने उनके पास से भारतीय और विदेशी मुद्रा, फर्जी दस्तावेज, पहचानपत्र और हाइड्रोफोनिक गांजा उगाने से जुड़े दस्तावेज बरामद किए हैं.

विदेशी नागरिकों के बारे में NCB ने ये बताया

एनसीबी ने बताया, ‘‘गिरफ्तार महिला की पहचान 1980 ओलंपिक में तैराकी में रजत पदक विजेता एस वार्गानोवा और एक व्यक्ति की पहचान रूस के पूर्व पुलिसकर्मी आंद्रे के रूप में हुई है. आंद्रे लंबे समय से गोवा में मादक पदार्थ का कारोबार कर रहा है. अपना नेटवर्क फैलाने के लिए वह कई शहरों में भी गया और मादक पदार्थ बेचने वालों का नेटवर्क चला रहा था.’’ अधिकारी ने बताया कि रूसी नागरिकों के साथ-साथ स्थानीय नागरिक आकाश को भी गिरफ्तार किया गया है. मामले में आगे की जांच की जा रही है.

गोवा के CM प्रमोद सावंत ने ये कहा

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने पणजी में कहा कि गोवा पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल (ANC) राज्य में मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. उन्होंने कहा कि राज्य की विभिन्न एजेंसियां अवैध मादक पदार्थों के धंधे को समाप्त करने में जुटी हैं और आपसी समन्वय के साथ काम कर रही हैं. सावंत ने पत्रकारों से कहा, ‘‘पिछले चार साल में कई प्रमुख मादक पदार्थ तस्करों को एएनसी ने गिरफ्तार किया है.’’

यह भी पढ़ें- Afzal Ansari Case: कब तक जाएगी मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी की सांसदी? एमपी-एमएलए कोर्ट ने सुनाई 4 साल की सजा

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button