खेल

pakistan cricketer usman qadir wife sobia khan seen crying after heartbreaking loss against india t20 world cup 2024

IND vs PAK: बीते रविवार टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत ने रोमांचक मैच में पाकिस्तान को 6 रन से हरा दिया था. चूंकि पाक टीम जीत के बहुत करीब आकर भी हार गई, इसलिए पाकिस्तानी फैंस में काफी रोष दिखा. मगर अब उरूज जावेद  नामक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर वीडियो क्लिप शेयर किया है, जिसमें पाकिस्तान की हार को देख एक महिला फूट-फूट कर रो रही है. यह महिला कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तानी क्रिकेटर उस्मान कादिर की वाइफ, सोबिया खान है. पाक टीम की हार पर उनका रोने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

उरूज जावेद नाम के व्यक्ति ने कैप्शन में लिखा, “बेशर्मों ने अपनी भाभी को ही रुला दिया.” इस वीडियो को जमकर शेयर किया जा रहा है और कमेन्ट सेक्शन में लोग मजे लेने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. कोई कह रहा है कि पाक टीम के लिए ऐसी हार कोई नई बात नहीं है, वहीं भारतीय लोगों ने भी मजे लेते हुए कमेन्ट किया कि पाकिस्तानी फैंस को रोते हुए देखने पर हमेशा अच्छे की अनुभूति होती है. पाकिस्तानी फैंस का निराश होना लाजिमी है क्योंकि इससे पूर्व USA की टीम भी पाकिस्तान को धूल चटा चुकी है. USA और पाकिस्तान का मैच सुपर ओवर तक चला था, जिसमें घटिया गेंदबाजी के कारण पाक टीम हार गई थी.

भारत के खिलाफ कैसे हारा पाकिस्तान?

न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम की स्लो पिच पर भारत पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सका और मात्र 119 रन के स्कोर पर सिमट गई थी. जब पाकिस्तान लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो टीम पहले 10 ओवरों में बहुत अच्छा खेली. 13वें ओवर में एक समय पाक टीम 2 विकेट खो कर 73 रन बना चुकी थी. इस बीच फखर जमान आउट हुए, वहीं 15वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद रिजवान को क्लीन बोल्ड करके पाकिस्तान को बैकफुट पर ला दिया था. अंतिम 5 ओवरों में इमाद वसीम और इफ्तिखार अहमद का बल्ला आउट ऑफ टच नजर आया. इस बीच पाक टीम 37 गेंदों के अंतराल में कोई बाउंड्री हासिल नहीं कर सकी थी और यह भी उनकी हार का बहुत बड़ा कारण रहा.

उस्मान कादिर का करियर

लेग स्पिन गेंदबाजी करने वाले उस्मान कादिर ने साल 2020 में टी20 मैच में पाकिस्तान के लिए पहला मैच खेला था. वो अब तक अपने देश के लिए 25 टी20 मैच खेल चुके हैं, जिनमें उन्होंने 31 विकेट लिए और उनका इकॉनमी रेट 8 से भी कम रहा. इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान के लिए एक वनडे मैच भी खेला, जिसमें वो केवल एक विकेट ले सके थे. 

यह भी पढ़ें:

उलटफेर ने बिगाड़ा गणित, टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते हैं न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और पाकिस्तान; जानें सुपर-8 का समीकरण



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button