India Got Latent Ranveer Allahbadia vulgar remark Samay Raina controversy FIR in Jaipur

India Got Latent Controversy: ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर फंसे यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना समेत अन्य लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. अश्लील जोक्स मामले में रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना, आशीष चंचलानी, अपूर्वा मखीजा समेत अन्य के खिलाफ जयपुर में भी केस दर्ज किया गया है.
‘जय राजपूताना संघ’ की शिकायत पर जयपुर के साइबर पुलिस स्टेशन में रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना, आशीष चंचलानी, अपूर्वा मखीजा और अन्य के खिलाफ बीएनएस एक्ट, आईटी एक्ट और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
समय रैना को भेजा दो बार समन
इस बीच, महाराष्ट्र साइबर सेल समय रैना को दो बार समन भेज चुकी है. सेल ने समय रैना को 17 फरवरी को जांच अधिकारी के सामने पेश होने का निर्देश दिया था. समय रैना के वकील ने साइबर सेल को बताया था कि समय रैना अमेरिका में हैं और वह 17 मार्च को देश लौटेंगे. वहीं, साइबर सेल ने समन भेजकर रैना को 17 फरवरी को पेश होने का निर्देश दिया था, जिसे बढ़ाकर सेल ने 18 फरवरी कर दिया गया है.
इससे पहले साइबर सेल पुलिस ने शो में शामिल 40 लोगों की पहचान करने का दावा किया था. महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने सिद्धार्थ तेवतिया (बप्पा) को भी तलब किया और अपना बयान दर्ज कराने को कहा है. तेवतिया शो में बतौर जज शामिल थे.
बता दें कि 11 फरवरी को सभी आरोपियों के खिलाफ बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट में केस दर्ज किया गया था. शिकायत बांद्रा स्थित सामाजिक कार्यकर्ता निखिल रूपारेल, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रतिनिधि (एनएसयूआई) मुंबई ने दर्ज करवाई थी. इसके अलावा रणवीर इलाहाबादिया, कॉमेडियन समय रैना, अपूर्वा मखीजा के साथ ही शो के आयोजकों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज की गई थी. ये शिकायत मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में दर्ज कराई थी.
इंडियाज गॉट लेटेंटे में क्या हुआ था?
इस शो में रणवीर इलाहाबादिया पहुंचे थे. यहां उन्होंने एक कंटेस्टेंट से पूछा था कि क्या वो पूरी जिंदगी हर रोज अपने पेरेंट्स को इंटीमेट होते देखना चाहते हैं या फिर एक बार उन्हें ज्वॉइन करके हमेशा के लिए देखना बंद करना चाहते हो? रणवीर के इस सवाल को लेकर बवाल मचा है. मामला बढ़ने के बाद रणवीर ने माफी भी मांग ली थी. वहीं समय रैना ने शो के सारे एपिसोड डिलीट कर दिए.
ये भी पढ़ें- Tina Ahuja News: गोविंदा की बेटी टीना का बढ़ा वजन तो एक्टर ने दी सलाह, बोले- फिट रहा करो, मोटी अच्छी नहीं लगती