India Australia Test Match Ahmedabad Motera Stadium Tight Security As PM Narendra Modi And Anthony Albanese Coming To Enjoy Match

PM Modi In Gujarat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज बुधवार (08 मार्च) को दो दिनों के दौरे पर गुजरात पहुंचेगे. दोनों नेता अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुरुवार (09 मार्च) को टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू हो रहे आखिरी टेस्ट मैच का लुत्फ उठाएंगे. अधिकारियों ने बताया कि पीएम मोदी बुधवार देर शाम को अहमदाबाद पहुंचेगे जबकि अल्बनीज अहमदाबाद हवाई अड्डे पहुंचने के बाद साबरमती आश्रम जाएंगे.
वहीं, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का ये आखिरी मैच होगा. इस सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे है. इस मैच की अहमियत को देखते हुए स्टेडियम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. मैदान के बाहर बेहद ही टाइट सिक्योरिटी रखी गई है. इसके अलावा, अहमदाबाद में मेट्रो की टाइमिंग में भी बदलाव किया गया है. ये बदलाव 9 मार्च से 13 मार्च तक के लिए है.
मेट्रो की टाइमिंग और फ्रीक्वेंसी
आने वाले दिन गुरुवार (9 मार्च) को मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. कल ये सुबह 6 बजे से शुरू की जाएगी और रात 10 बजे तक इसकी सेवाएं जारी रहेंगी. इसके साथ ही मेट्रो की फ्रीक्वेंसी में 12 मिनट का अंतर रखा गया है. कहने का मतलब है कि हर 12 मिनट में मेट्रो मिल जाएगी. इसके अलावा 10 मार्च से 13 मार्च के दौरान भी मेट्रो की टाइमिंग सुबह 7 बजे रखी गई है.
मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की सुरक्षा बढ़ी
इंडिया-ऑस्ट्रेलिया का मैच देखने के लिए पीएम मोदी और एंथनी अल्बनीज के सुबह 8 बजे स्टेडियम में पहुंचने की संभावना है. मैच शुरू होने से पहले पीएम मोदी और अल्बनीज दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मुलाकात भी करेंगे. बताया जा रहा है कि दोनों पीएम स्टेडियम में करीब 2 घंटे तक रुकेंगे. इसके बाद पीएम मोदी वहां राजभवन में जाएंगे तो वहीं, एंथनी अल्बनीज दोपहर में दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें: भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंधों का नया अध्याय, पीएम एंथनी अल्बनीस ने बताया ऐतिहासिक मौका, दोस्ती को और करना चाहते हैं मजबूत