खेल

IND Vs WI Rohit Sharma Shares Photo With Funny Caption Anarkali Ka Phone Tha

Rohit Sharma Photo India vs West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इसके बाद वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी. टीम इंडिया पहले टेस्ट में पारी और 141 रनों से शानदार जीत दर्ज की. भारतीय टीम के कप्तान इस मुकाबले के बाद एक फोटो शेयर की है. इसके साथ उन्होंने दिलचस्प कैप्शन लिखा है. रोहित की इस पर फोटो कई तरह के कमेंट कर रहे हैं. 

दरअसल रोहित ने ट्विटर पर एक फोटो ट्वीट की है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘अनारकली का फोन था, आईसक्रीम खाना बहुत जरूरी है.’ रोहित की इस फोटो को खबर लिखने तक लगभग 60 हजार लोगों ने लाइक किया. वहीं सैकड़ों लोगों ने कमेंट किया है. एक यूजर ने बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर की फोटो शेयर करने के साथ लिखा, हा हा आईसक्रीम बेन स्टोक्स. रोहित ने कैप्शन में फिल्म बाजीगर का डायलॉग लिखा है. शाहरुख खान की यह फिल्म 1993 में रिलीज हुई थी. रोहित ने जो डायलॉग लिखा है वह जॉन लीवर का किरदार काजोल से बोलता है.

गौरतलब है कि भारत-वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 12 जुलाई से डोमिनिका में खेला गया. अब दूसरा मुकाबला 20 जुलाई से त्रिनिदाद में आयोजित होगा. इसके बाद वनडे सीरीज का पहला मैच बारबाडोस में 27 जुलाई से खेला जाएगा. वहीं टी20 सीरीज का आगाज 3 अगस्त से होगा. पहला मैच त्रिनिदाद में खेला जाएगा. 

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, ऋतुराज गायकवाड़, श्रीकर भरत, अक्षर पटेल, नवदीप सैनी, मुकेश कुमार

यह भी पढ़ें : IND vs WI: यशस्वी जयसवाल ने ट्वीट कर लिखी ये बात, सोशल मीडिया पर पोस्ट हुआ वायरल



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button