खेल

Ind Vs Sl 5 Players Who Watch Out For India Sri Lanka Odi Series Rohit Sharma Virat Kohli Wanindu Hasaranga Can Perform Brilliantly

IND vs SL, Rohit Sharma & Virat Kohli: भारत ने श्रीलंका को 3 टी20 मैचों की सीरीज में 2-1 से हरा दिया. अब टी20 सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच 10 जनवरी को खेला जाएगा. वहीं, इस सीरीज से रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी वापसी करेंगे. इसके अलावा केएल राहुल भी मैदान पर दिखेंगे. रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान होंगे. जबकि श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या ने कप्तान की जिम्मेदारी निभाई थी. बहरहाल, इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों के अलावा वानिंदु हसरंगा जैसे खिलाड़ियों पर निगाहें रहेंगी.

वनडे सीरीज में इन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें

रोहित शर्मा- भारतीय टीम के नियमित कप्तान श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से वापसी कर रहे हैं. दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे. जिसके बाद भारतीय कप्तान को टीम से बाहर बैठना पड़ा था. श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा का रिकार्ड शानदार रहा है. हालांकि, वनडे सीरीज में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि रोहित शर्मा किस तरह बल्लेबाजी करते हैं.

विराट कोहली- विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं थे. दरअसल, पिछले दिनों पूर्व भारतीय कप्तान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. उस वीडियो में विराट कोहली वाइफ अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका के साथ वृंदावन के आश्रम में दिखे थे. बहरहाल, श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से विराट कोहली वापसी कर रहे हैं. विराट कोहली का हालिया फॉर्म शानदार रहा है. वहीं, देखना होगा कि क्या पूर्व भारतीय कप्तान श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में अपनी फॉर्म को कायम रख पता हैं या नहीं.

news reels

केएल राहुल- भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का हालिया फॉर्म अच्छा नहीं रहा है. खासकर, बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में इस खिलाड़ी ने निराश किया. वहीं, श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में केएल राहुल नंबर-5 पर बल्लेबाजी करेंगे. दरअसल, केएल राहुल ने अब तक अपने करियर में ज्यादातर मौकों पर टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी की है, लेकिन क्या पांचवें नंबर केएल राहुल खुद को हालात के मुताबिक ढ़ाल पाएंगे, फिलहाल ये तो वक्त ही बता पाएगा.

वानिंदु हसारंगा- वनडे सीरीज में श्रीलंकाई ऑलराउंडर वानिंदु हसारंगा पर नजरे रहेंगी. दरअसल, वानिंदु हसारंगा अपनी घातक गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी से मैच बदल सकते हैं. वानिंदु हसारंगा हालिया के वक्त के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में गिने जाते हैं, लेकिन क्या भारत के खिलाफ सीरीज में वानिंदु हसारंगा टीम को मैच जीता पाएंगे? हालांकि, भारत-श्रीलंका टी20 सीरीज में वानिंदु हसारंगा का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा, लेकिन यह खिलाड़ी वनडे सीरीज में अपने दम पर श्रीलंकाई टीम को मैच जीता सकता है.

कुसल मेंडिस- कुसल मेंडिस अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. हालांकि, भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में कुसल मेंडिस अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके, लेकिन इस विकेटकीपर बल्लेबाज की निगाहें वनडे सीरीज में फॉर्म में वापसी करने पर होगी. इसके अलावा कुसल मेंडिस पर टीम को अच्छी शुरूआत देने का दारोमदार रहेगा.

ये भी पढे़ं-

IPL: रोहित शर्मा के मुंबई इंडियंस के साथ पूरे हुए 12 साल, हिटमैन ने खुद बताया कैसा रहा सफर

Video: न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर ने कैंसर और हॉर्ट अटैक को दी मात, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button