खेल

IND Vs NZ Shubman Gill Became The 5th Indian Batsman To Score A Century In All Three Formats See The Whole List

Shubman Gill Scored Century in all formats: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज़ का तीसरा और आखिरी मुकाबला अहमदाबाद में खेला गया. इस निर्णायक मुकाबले में भारतीय टीम ने 168 रनों से शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के साथ भारतीय टीम ने 2-1 से सीरीज़ भी अपने नाम कर ली. भारत की इस जीत में सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल (Shubman Gill) का बड़ा योगदान रहा. 

गिल ने इस मैच में 63 गेंदों में 126 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उनकी इस पारी में कुल 12 चौके और 7 छक्के शामिल रहे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 200 का रहा. टी20 इंटरनेशनल में यह गिल की पहली सेंचुरी थी. इस सेंचुरी के साथ उन बल्ल्बाज़ों की लिस्ट में शामिल हो गए, जिन्होंने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में शतक लगाया है. 

भारत के लिए हर फॉर्मेट में शतक लगाने वाले बने पांचवें बल्लेबाज़

गिल भारत के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल, तीनों ही प्रारूपों में शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज़ बन गए हैं. गिल ने विराट कोहली के बाद इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाया. भारतीय टीम के लिए पूर्व बल्लेबाज़ सुरेश रैना ने सबसे पहले यह कारनामा किया था. रैना ने भारतीय टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे पहला शतक लगाया था. इसके बाद रहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली और अब शुभमन ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में शतक लगा दिया है. 

भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ों की लिस्ट

• सुरेश रैना.
• रोहित शर्मा.
• केएल राहुल.
• विराट कोहली.
• शुभमन गिल

भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में बनाया सर्वाधिक स्कोर

गिल ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 126 रनों की पारी खेली. यह टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए किसी भी खिलाड़ी द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी है. इससे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम पर था, जिन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 122 रनों की नाबाद पारी खेली थी. 

अब तक ऐसा रहा गिल का अंतर्राष्ट्रीय करियर

गिल ने अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल 13 टेस्ट, 21 वनडे और 6 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट मैचों में उन्होंने उन्होंने 32 की औसत से 736 रन बनाए हैं. इसके अलावा वनडे में उन्होंने 73.76 की औसत से 1254 रन बनाए हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल में उनके बल्ले से 40.40 की औसत और 165.57 के स्ट्राइक रेट से कुल 202 रन निकले हैं. 

 

ये भी पढ़ें…

IND vs NZ: टीम इंडिया ने दर्ज की अपने टी20 इतिहास की सबसे बड़ी जीत, न्यूजीलैंड को सीरीज में 2-1 से हराया

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button