IND Vs ENG Dhruv Jurel Advice Kuldeep Yadav For Ollie Pope Out Dharamshala 5th Test

India vs England 5th Test: इंग्लैंड की धर्मशाला टेस्ट में खराब शुरुआत हुई. टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. इस दौरान ओपनर बेन डकेट 27 रन बनाकर आउट हुए. डकेट के बाद ओली पोप भी चलते बने. वे 11 रन बनाकर आउट हुए. पोप को कुलदीप यादव ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. लेकिन कुलदीप के इस विकेट में ध्रुव जुरेल की सबसे अहम भूमिका रही. ध्रुव ने कुलदीप को एक गेंद पहले ही बता दिया था कि पोप आगे बढ़ने वाले है.
दरअसल टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने पहुंची इंग्लैंड के लिए डकेट और जैक क्रॉली ओपनिंग करने पहुंचे. इस दौरान डकेट 58 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें कुलदीप ने आउट किया. इसके बाद उन्होंने ओली पोप को भी चलता किया. ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग कर रहे हैं. उन्होंने पोप के खेलने के तरीके को देखकर कुलदीप को एक गेंद पहले ही सचेत कर दिया था कि वे आगे बढ़कर खेलेंगे. कुलदीप ने इसका फायदा उठाया और ध्रुव ने स्टम्प कर दिया. इस तरह पोप 11 रन बनाकर आउट हो गए.
टीम इंडिया को पहली पारी में शुरुआती दोनों विकेट कुलदीप ने दिलाए. इंग्लैंड ने खबर लिखने तक 2 विकेट के नुकसान के साथ 109 रन बना लिए थे. उसके लिए क्रॉली अर्धशतकीय पारी के साथ खेल रहे थे. वहीं जो रूट 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत के लिए बॉलिंग करते हुए कुलदीप ने शुरुआती 6 ओवरों में 26 रन देकर 2 विकेट लिए. रविचंद्रन अश्विन ने 6 ओवरों में 29 रन दिए. हालांकि वे इस दौरान विकेट नहीं ले पाए. मोहम्मद सिराज ने 8 ओवरों में 24 रन दिए. उन्होंने एक मेडन ओवर भी निकाला.
Dhruv to Kuldeep: “Yeh (Pope) badhega aage, badhega aage”
Next ball: Pope st Jurel b Kuldeep 🔥 pic.twitter.com/A3r4of7Kku
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 7, 2024
यह भी पढ़ें : IND vs ENG: धर्मशाला में अश्विन-बेयरस्टो का 100वां टेस्ट मैच, जानें कैसे सचिन ने बढ़ा दिया मान