ind vs aus that is something I really wanted says captain rohit sharma after india beat australia in champions trophy semi final 2025 | Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद रोहित शर्मा ने किया बड़ा खुलासा, कहा

Rohit Sharma after India beat Australia in semi final: चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया पर 4 विकेट से जीत दर्ज करने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उन्हें ये उचित स्कोर लगा था. हमें पता था कि हमें अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी. कप्तान ने विराट कोहली की पारी की भी सराहना की. कोहली ने 84 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी, जिसके लिए उन्हें मैच का सर्वश्रेष्ठ प्लेयर भी चुना गया. इस दौरान रोहित ने खुलासा भी किया कि टीम बनने से पहले जैसा मैं चाहता था, वैसा होने पर खुशी हुई.
मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा, “आखिरी गेंद तक कुछ भी निश्चित नहीं था. जब ऑस्ट्रेलिया की पारी समाप्त हो गई थी तब हमें लगा कि यह एक उचित स्कोर है, और हमें वास्तव में बहुत अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी. मेरे अनुसार हमने बल्लेबाजी में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. हम बहुत शांत और संयमित थे. विकेट बेहतर दिख रहा था, और यही सतह की प्रकृति रही है. पिच रिपोर्ट क्या है, हम उस पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहते. हम सिर्फ अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं.
ये ऐसा था जो मैं वास्तव में चाहता था- रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने खुलासा किया कि टीम बनने के दौरान हमारी टीम में इसको लेकर चर्चा हुई कि ऐसी टीम बनाए जाए, जिसमें प्लेइंग 11 में 6 गेंदबाजी के विकल्प हो सके और निचले क्रम तक बल्लेबाजी मजबूत रहे. उनके अनुसार ऐसा हुआ भी और इसका श्रेय उन्होंने सभी को दिया.
रोहित शर्मा ने 6 गेंदबाजी विकल्प को लेकर कहा, “यह कुछ ऐसा था जो मैं वास्तव में चाहता था, छह गेंदबाजी विकल्प और फिर नंबर 8 तक बल्लेबाजी भी. इस पर हमने टीम बनाते समय चर्चा की थी. इसमें शामिल सभी लोगों को श्रेय जाता है. अगर टीम में छह गेंदबाजी विकल्प होते हैं, तो आप अपनी पसंद के किसी भी विकल्प को चुन सकते हैं.
रोहित ने की विराट कोहली की सराहना
विराट कोहली की पारी को लेकर रोहित शर्मा ने कहा, “वह कई सालों से हमारी टीम के लिए ऐसा करते आ रहे हैं. हम बहुत शांत थे. हम वह बड़ी साझेदारी चाहते थे जो श्रेयस अय्यर और विराट कोहली ने की. फिर अंतिम ओवरों में हार्दिक पांड्या के शॉट बहुत महत्वपूर्ण थे.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में जाने को लेकर रोहित शर्मा ने कहा, “इससे बहुत खुश हूं. जब आप फाइनल में होते हैं तो आप चाहते हैं कि आपके सभी खिलाड़ी फॉर्म में हों. यह ऐसी चीज है जो हमें बहुत आत्मविश्वास देती है. हम इसके बारे में बहुत ज्यादा नहीं सोचेंगे. समय आने पर इस पर सोचा जाएगा. मैं यह भी चाहता हूं कि प्लेयर्स आराम करें.
कब खेला जाएगा चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत के प्रवेश के साथ वेन्यू दुबई कन्फर्म हो चुका है. खिताबी भिड़ंत दुबई में 9 मार्च को होगी. भारत का फाइनल में सामना दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम के साथ होगा. दूसरा सेमीफाइनल साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को खेला जाएगा.