खेल

IND Vs AFG 1st T20 Team India Playing 11 Against Afghanistan Rohit Sharma Yashasvi Jaiswal Opener

India vs Afghanistan Mohali: भारत और अफगानिस्तान की टीमें मोहाली में होने वाले टी20 मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार हैं. भारत की टी20 में रोहित शर्मा की वापसी हुई है. वे लंबे वक्त के बाद इस फॉर्मेट के लिए चुने गए हैं. रोहित के साथ-साथ विराट कोहली को भी चुना गया था. लेकिन कोहली पहले मैच में निजी कारणों से नहीं खेलेंगे. अगर भारत की प्लेइंग इलेवन को देखें तो इसमें रोहित के साथ यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करते हुए दिखेंगे. संजू सैमसन को भी जगह मिल सकती है.

टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बुधवार को बताया कि कोहली पहले मैच में नहीं खेलेंगे. वे दूसरे और तीसरे मुकाबले में हिस्सा लेंगे. कोहली की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया शुभमन गिल को नंबर 3 पर बैटिंग का मौका देगी. वहीं ओपनिंग के लिए रोहित के साथ यशस्वी आएंगे. यशस्वी ने काफी कम समय में खुद को टीम इंडिया में स्थापित कर लिया है. वे कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. संजू का टी20 में अच्छा रिकॉर्ड रहा है.

टीम इंडिया बेहतरीन बैटर तिलक वर्मा और अक्षर पटेल को भी पहले मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है. भारत के बॉलिंग अटैक में अर्शदीप सिंह को जगह मिलेगी. उनके साथ आवेश खान और मुकेश कुमार को भी मौका मिल सकता है. 

अफगानिस्तान की टीम राशिद खान के बिना मैदान पर उतरेगी. राशिद पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. उन्होंने कुछ महीने पहले सर्जरी करवाई थी. वे अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हो सके हैं. इस वजह से बाहर हो गए हैं. टीम की कप्तानी इब्राहिम जादरान करेंगे. अफगान टीम प्लेइंग इलेवन में हज़रतुल्लाह ज़ज़ई और रहमानुल्लाह गुरबाज़ को भी मौका दे सकती है.

मोहाली टी20 मैच के लिए भारत-अफगानिस्तान के संभावित खिलाड़ी –

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, कुलदीप यादव/रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार

अफगानिस्तान : हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), नजीबुल्लाह ज़दरान, मोहम्मद नबी, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, मुजीब-उर-रहमान, शराफुद्दीन अशरफ, कैस अहमद, नूर अहमद/नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी

यह भी पढ़ें : Ambati Rayudu ने फिर लिया यू टर्न! पवन कल्याण से मिलने के बाद YSRCP के लिए कही ये बात

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button