Aftab Poonawala Aftab Ordered From Zomato On The Day Of Shraddha Murder Case

Shraddha Walker Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने 18 मई, 2022 को दोपहर में दो लोगों के लिए और रात में अकेले के लिए फूड डिलीवरी ऐप (Zomato) से खाना ऑर्डर किया. जिसका मतलब था कि उसकी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा उस दिन दोपहर के बाद मर चुकी थी. दिल्ली पुलिस ने अपनी चार्जशीट में कहा है कि श्रद्धा की हत्या के आरोप में गिरफ्तार आफताब ने हत्या के दिन 18 मई की रात को चिकन रोल का ऑर्डर दिया था.
पुलिस ने कहा कि आफताब ने उसी दिन दो लोगों के लिए लंच ऑर्डर किया था. पुलिस ने चार्जशीट में कहा है कि उसने रात को केवल एक चिकन रोल का ऑर्डर दिया. इसका साफ मतलब है कि 18 मई को दोपहर के खाने के समय श्रद्धा जीवित थी, जबकि रात तक वह मर चुकी थी. क्योंकि रात के खाने में केवल एक आदमी का खाना ऑर्डर किया गया था. आफताब पूनावाला ने हत्या की बात कबूल कर ली है. चार्जशीट में दिल्ली के चर्चित हत्याकांड का विस्तार से खुलासा किया गया है.
चार्जशीट क्या-क्या खुलासे
पुलिस ने चार्जशीट में ये खुलासा किया कि आफताब और श्रद्धा के बीच कथित तौर पर किसी बात के लेकर दोंनो में बहस शुरू हो गई. जिसके बाद पूनावाला ने श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी. पूनावाला ने अगले कुछ दिनों में छतरपुर के जंगल में श्रद्धा के शव का ठिकाना लगाने के उद्देश्य से पहले उसके शरीर के 35 टुकड़े कर दिए.उसने शव को काटने के लिए एक आरी, तीन चाकू और एक हथौड़े का इस्तेमाल किया. उसने उसके चेहरे और सिर को ख़राब करने के लिए एक ब्लो कोर्ट का भी इस्तेमाल किया.आफताब ने कटे हुए शरीर के अंगों को फ्रिज में रख दिया और उन्हें किचन कैबिनेट में शिफ्ट कर दिया.
रिश्ते में खटास आने का कारण
चार्जशीट में कहा गया है कि श्रद्धा और आफताब के बीच अक्सर होने वाले झगड़ों का मुख्य कारण दिल्ली से दुबई तक कई महिलाओं के साथ आफताब की दोस्ती थी. 6,629 पन्नों की चार्जशीट के अनुसार, श्रद्धा की हत्या के तुरंत बाद, आरोपी फिर से डेटिंग ऐप बंबल के माध्यम से कई महिलाओं के संपर्क में आया. दोनो के रिश्ते में खटास तब आ गई जब पूनावाला ऐप पर अन्य महिलाओं से बात कर रहा था. चार्जशीट में कहा गया है कि पूनावाला का मकसद श्रद्धा से छुटकारा पाना था क्योंकि वह उसके साथ लड़ी और गाली दी. अंतिम रिपोर्ट में कहा गया है कि पूनावाला ने श्रद्धा के शरीर के अंगों को बदबू और सड़न से बचाने के लिए फ्रिज में रखा था.
ये भी पढ़ें: Mumbai Cyber Fraud: वीडियो के हर लाइक पर 50 रुपए का वादा और फिर…इस फ्रॉड से हो जाएं अलर्ट