मनोरंजन

Aamir Khan Seen In A New Look Fans Shocked Actor Clear Their Confusion

Aamir Khan At Carry On Jatta Trailer Release: आमिर खान हाल ही में गिप्पी ग्रेवाल, सोनम बाजवा, कविता कौशिक और गुरप्रीत घुग्गी अभिनीत पंजाबी फिल्म ‘कैरी ऑन जट्टा 3’ के ट्रेलर लॉन्च में दिखाई दिए. इस दौरान वे एक नए लुक में स्पॉट हुए. उन्होंने कई मामलों को लेकर अपनी राय रखी. हालांकि फैंस का सारा ध्यान उनके नए लुक पर रहा. फैंस इस सोच में पड़ गए कि क्या आमिर खान अपनी किसी फिल्म की तैयारी कर रहे हैं.

दरअसल इवेंट के दौरान आमिर खान लंबे बालों और हल्की दाढ़ी-मूछों के साथ नजर आए. ऐसे में फैंस को लगना लगा कि आमिर अपनी किसी फिल्म को लेकर इस लुक में हैं. हालांकि अपने लुक्स पर आमिर खान ने बात की और फैंस का कंफ्यूजन दूर किया. आमिर ने कहा, ‘देखो कुछ नहीं है…अभी मैं बस शेव नहीं कर रहा हूं और बालों को काट नहीं रहा हूं…’ इस सवाल पर कि आमिर ने ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद कोई फिल्म क्यों नहीं की इसपर आमिर ने बताया कि वे अभी अपनी फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं और वे अच्छा महसूस कर रहे हैं.

फैमिली के साथ वक्त गुजार रहे आमिर
आमिर खान ने कहा कि क्योंकि वे ‘कैरी ऑन जट्टा’ के ट्रेलर लॉन्च पर आए हैं तो सभी को उसी के बारे में बात करनी चाहिए. आमिर ने कहा, क्योंकि आप सभी एक्साइटेड होंगे, तो मैं आपको जल्दी से जवाब देता हूं. मैंने अभी तक कोई फिल्म करने का फैसला नहीं किया है. मैं अपनी फैमिली के साथ वक्त गुजारना चाहता हूं और मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं. आमिर ने ये भी कहा कि वे फिल्म तभी करेंगे जब वे इमोशनली किसी फिल्म के लिए तैयार होंगे.

बता दें कि फिल्म ‘कैरी ऑन जट्टा 3’ के ट्रेलर लॉन्च में पहुंचे आमिर खान ढोल-नगाड़ों के साथ थिरकते दिखाई दिए. उन्होंने गिप्पी ग्रेवाल के साथ जमकर भांगड़ा किया और उनके स्वागत में मौजूद भागड़ा कलाकारों से साथ भी जमकर नाचते नजर आए.

ये भी पढ़ें: ‘मुझे ही मिलता है मेल स्टार्स जितना पैसा’, Priyanka Chopra के पेमेंट वाले मुद्दे पर कंगना रनौत ने किया रिएक्ट

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button